गुलाबी सर्दी ने कराया अपना अहसास
गुलाबी सर्दी ने कराया अपना अहसाससांकेतिक चित्र

Gwalior : गुलाबी सर्दी ने कराया अपना अहसास, स्वास्थ्य पर डाल रही विपरीत प्रभाव

बिगड़ैल मौसम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन और रात के तापमान में दोगुना अंतर है। जहां आज न्यूनतन पारा 19.6 डिग्री सेल्सियस रह गया, वहीं कल अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर में बने अनमने मौसम ने लोगों को जमकर परेशान कर रखा है। पहले 24 घंटे गर्मी झेलनी पड़ रही थी, वहीं अब जैसे तैसे मौसम में कुछ परिवर्तन हुआ तब सुबह और रात गुलाबी सर्दी ने अपना अहसास कराना शुरु कर दिया है, लेकिन दिन के लगभग आठ घंटे इतने तपिश भरे हैं कि चटक धूप में निकलना तक भारी पड़ रहा है। घर के भीतर तक तो सब ठीक, लेकिन बाहर निकलते ही हालत खराब। यही नहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक सप्ताह तक इसी तरह के हालात का सामना करना पड़ेगा। मुसीबत तो यह है कि ऐसा मौसम स्वास्थ्य पर जमकर विपरीत प्रभाव डाल रहा है, डॉक्टरों की सलाह मानने के बाद भी शरीर की चुस्ती पस्त है।

बिगड़ैल मौसम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन और रात के तापमान में दोगुना अंतर है। जहां आज न्यूनतन पारा 19.6 डिग्री सेल्सियस रह गया, वहीं कल अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, उसके आज और ऊपर जाने की संभावना जानकारों ने जताते हुए कहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में फिलहाल बर्फबारी उस स्तर पर नहीं हो रही, जैसी होना चाहिए, वहां का मौसम बदलते ही उत्तरी बर्फीली हवा शहर की फिजा में ठंडक घोल देगी, परंतु इसके लिए पूरे अक्टूबर माह इंतजार करना होगा। यानि गुलाबी सर्दी और गुनगुनी धूप का मजा लेने से फिलहाल लोगों को वंचित रहना होगा। सुबह मौसम अ'छा था, शीतल हवा के साथ हल्की सर्दी का अहसास बेहद सुकून दे रहा था, लेकिन आठ बजे के बाद सूरज की किरणों ने फिर आंखें तरैरीं और लोगों को छांव पकडऩे के लिए विवश कर दिया।

एक नजर मौसम के आंकड़ों पर :

न्यूनतम पारा 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से मात्र 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था। सुबह साढ़े पांच बजे पारा 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं साढ़े आठ बजे 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता में बड़ी गिरावट दर्ज हुई यह 63 प्रतिशत रह गई जो कि सामान्य से 4 प्रतिशत कम थी।

इनका कहना :

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद शहर में तेज ठंड पड़ेगी, लेकिन उससे पहले निकटवर्ती शहरों में दो दिन फिर बरसात की संभावना है, यह तापमान को गिराएगी, जिससे दोपहर में भी गर्मी से राहत मिलेगी।

सीके उपाध्याय, मौसम वैज्ञानिक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co