शूटिंग के लिए किले को बनाया कचरा घर
शूटिंग के लिए किले को बनाया कचरा घरRaj Express

आखिर जिम्मेदार कौन : शूटिंग के लिए किले को बनाया कचरा घर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : पिछले दिनों जब ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग पर साउथ मूवी की शूटिंग हुई तो सभी शहरवासियों को ग्वालियर पर गर्व महसूस हुआ, लेकिन शूटिंग के बाद किले पर कचरा देखकर वे ही लोग दुखी हैं।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। पिछले दिनों जब ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग पर साउथ मूवी की शूटिंग हुई तो सभी शहरवासियों को अपने ग्वालियर पर गर्व महसूस हुआ, लेकिन शूटिंग के बाद किले पर कचरा देखकर वे ही लोग दुखी हैं जो शूटिंग की वजह से गर्व महसूस कर रहे थे।

गौरतलब है कि हाल ही मे ग्वालियर किले पर मणिरत्मन की बड़े बजट की साउथ मूवी की शूटिंग हुई थी, जिससे हर शहरवासी अपने ग्वालियर के किले पर गर्व कर रहा था, लेकिन अब शूटिंग समाप्त हो चुकी है और मूवी की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट्स एवं आर्टिफिशियल मूर्तियां शूटिंग समाप्त होने के बाद ग्वालियर किले की सुंदरता को धूमिल कर रही है। किले के परिसर मे जगह-जगह कचरा और शूटिंग से जुड़ी चीजें कचरे के रूप मे परिसर में हर तरफ फैली हुई है। परिसर के कर्मचारियों ने कचरे को काफी सूझ-बूझ के साथ जहांगीर महल के कमरों मे रख दिया है, जिससे उस कचरे पर किसी की नजर न जाए। इन सबकी वजह से घूमने आने वाले सैलानियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और दुर्गंध सहनी पड़ रही है। ग्वालियर शहर की शान ग्वालियर किले पर फिलहाल कचरे का आलम है और किले की शोभा को यह कचरा धूमिल कर रहा है।

शूटिंग से शहर में लगभग 2 सैकड़ा लोगों को काम मिला था, इस लिहाज से शहर के लिए इसे अच्छी शुरूआत माना जा रहा था, लेकिन शहर के जिम्मेदार अफसरों को ध्यान रखना होगा कि ग्वालियर की गौरवशाली विरासत को ऐसे इवेंट्स की वजह से कोई नुकसान नहीं पहुंचे। यहां देश विदेश से रोजाना पर्यटक आते हैं, यदि ग्वालियर किले पर गंदगी रहेगी तो ग्वालियर की छवि पर्यटन की दृष्टि के दुनिया में अच्छी नहीं जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com