Gwalior News : समर नाइट मेला की उम्मीद धू्मिल, मंत्री की टेबल पर अटकी फाइल - एक मई से होता था आयोजन
Summer Night Fair : ग्वालियर। समर नाइट मेला का इंतजार कर रहे मेला दुकानदारों में अब निराशा छाने लगी है, क्योंकि मई का आधा से ज्यादा महीना निकल चुका है और अब तक घोषणा नहीं हुई है। तारीख घोषित होने के बाद भी तैयारी में 15 दिन का समय लगता है,ऐसे मेें इस वर्ष समर नाइट मेला लगाए जाने की संभावना कम हैं। मेला प्राधिकरण द्वारा इसका प्रपोजल बनाकर एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को 15 दिन पूर्व ही भेजा जा चुका है,लेकिन मंत्रालय ने इसे लेकर अभी तक कोई डिसीजन नहीं किया है।
गौरतलब है कि कोरोना से पूर्व ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने ग्रीष्म कालीन मेला(समर नाइट मेला) का प्रयोग किया था, जो कि काफी सफल रहा था। चिलचिलाती गर्मी में दिन के वक्त घरों में कैद रहने वाले लोग शाम को न सिर्फ समर नाइट मेला जाकर वहां मौजमस्ती और खानपान के स्टॉलों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का मजा लेते थे, साथ ही अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक हस्तशिल्प एवं अन्य उत्पादों की खरीदारी भी करते थे।
चूंकि अब कोरोना का कोई प्रभाव नहीं हैं जिसकी वजह से ग्वालियर व्यापार मेला का निर्विघ्न रूप से आयोजन हुआ,तो मेला व्यापारियों ने लगे हाथ समर नाइट मेला आयोजन की भी मांग कर डाली, जिसे लेकर वे कभी प्राधिकरण के अफसरों तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिले और उन्होंने समर नाइट मेला आयोजित करने का भी भरोसा भी दिया। नरेंद्र सिंह ने तो यहां तक कहा कि हर बार लगता है तो इस बार क्यों नहीं लगेगा,लेकिन इसे विडम्बना ही कहेंगे कि मेला प्राधिकरण द्वारा समर नाइट मेला को लेकर उद्योग विभाग में भेजा गया प्रपोजल उद्योग मंत्रालय में धूल खा रहा है। चूंकि अब मई का आधे से ज्यादा समय निकल चुका था, तो इसकी धूल झड़ने की उम्मीद अब कम ही नजर आ रही है।
इनका कहना है
समर नाइट मेला का प्रपोजल आया है। हम उसका परीक्षण करवा कर रहे हैं। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा ।
ओमप्रकाश सकलेचा, मंत्री एमएसएमई
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।