जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर के बंगले पर तैनात महिला प्रहरी को हटाया
जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर के बंगले पर तैनात महिला प्रहरी को हटायाRaj Express

खबर का असर : जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर के बंगले पर तैनात महिला प्रहरी को हटाया

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : महिला प्रहरी ले जाती थी डिप्टी जेलर को ऑफिस व बाजार। हाजिरी रजिस्टर में भी महिला प्रहरी तैनात थी डिप्टी जेलर की सेवा में।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सेन्ट्रल जेल में पदस्थ एक महिला डिप्टी जेलर की गृहस्थि के कामों के लिए तैनात की गई महिला प्रहरी को हटा दिया गया है। अब महिला प्रहरी को डिप्टी जेलर के बंगले से हटा कर मुलाकात की ड्यूटी में लगा दिया गया है। यह कार्रवाई जेल अधीक्षक द्वारा राज एक्सप्रेस में जेल में डिप्टी जेलर ने प्रहरी को निजी कार्यों के लिए किया तैनात शीर्षक से प्रकाशित हुई खबर के बाद की है।

बीते कुछ वर्षों से जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर रुचि शर्मा के बंगले पर बीते कुछ माह से महिला प्रहरी प्रियल पाठक तैनात थी। प्रियल को महिला डिप्टी जेलर शर्मा ने अपने और अपने बच्चों की सेवा के लिए तैनात कर रखा था। डिप्टी जेलर के एक बच्चे की देखभाल का जिम्मा प्रियल पाठक पर था। इसके अलावा वह डिप्टी जेलर शर्मा को अपनी एक्टिवा गाड़ी से बंगले से ऑफिस व बाजार आदि जगहों पर लेकर जाती थी। सुबह से लेकर शाम तक महिला प्रहरी डिप्टी जेलर की सेवा में ही हाजिर रहती थी। इसके अलावा वह जेल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं सम्भालती थी।

जेलर ने किया था पदस्थ :

जेल सूत्र बताते हैं कि प्रियल पाठक की तैनाती में डिप्टी जेलर शर्मा के अलावा एक जेलर का भी हाथ था। बताया गया है कि वह डिप्टी जेलर अब सेन्ट्रल जेल पर पदस्थ नहीं हैं। उनका प्रमोशन के साथ स्थानांतरण हो गया है। लेकिन जेलर साबह तो चले गए, डिप्टी जेलर शर्मा ने इसके बाद भी महिला प्रहरी को अपनी नौकरी कराने से मुक्त नहीं किया था।

प्रकाशन के बाद जेल अधीक्षक ने कहा, पता करो किसने दी खबर :

जेल में डिप्टी जेलर ने प्रहरी को निजी कार्यों के लिए किया तैनात। इस शीर्षक की खबर राज एक्सप्रेस में 12 फरवरी को डिजीटली और प्रिंट में प्रकाशित हुई खबर के बाद जेल अधीक्षक विदित सिरवैया सक्रिय हुए। इसके बाद उन्होंने एक से दो डिप्टी जेलरों को यह जिम्मेदारी सौंप दी कि इस खबर के संबंध में खबर बाहर किसने लीक की थी। साथ ही उन्होंने महिला प्रहरी की ड्यूटी बदलने के निर्देश दे डाले।

मुख्यालय तक पहुंची खबर :

राज एक्सप्रेस में प्रकाशित हुई खबर की चर्चा जिले से लेकर भोपाल स्थित जेल मुख्यालय तक पहुंच गई है। चर्चा है कि महिला डिप्टी जेलर के विरोधियों ने अखबार की खबर भोपाल स्थित जेल मुख्यालय पहुंचा दी है। इसी के बाद मुख्यालय भी सक्रिय हुआ और वहां से जेल अधीक्षक को भी उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर के बंगले पर तैनात महिला प्रहरी को हटाया
Gwalior : जेल में डिप्टी जेलर ने प्रहरी को निजी कार्यों के लिए किया तैनात!

इनका कहना :

महिला प्रहरी की ड्यूटी किसके द्वारा डिप्टी जेलर के यहां लगाई गईं थी। यह पता किया जा रहा है। जहां तक बात प्रहरी की है, तो उसकी ड्यूटी हमने डिप्टी जेलर के बंगले से हटवा दी है। अब महिला प्रहरी की ड्यूटी मुलाकात में लगाई गई है। मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

विदित सिरवैया, जेल अधीक्षक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co