सिंधिया की सांसद निधि से संवरेगा इंदरगंज व अचलेश्वर चौराहा
सिंधिया की सांसद निधि से संवरेगा इंदरगंज व अचलेश्वर चौराहाSocial Media

सिंधिया की सांसद निधि से संवरेगा इंदरगंज व अचलेश्वर चौराहा, गौशाला में बनेगा टीन शेड

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सांसद निधि से 3 करोड़ 5 लाख रुपए की दी है स्वीकृति। ड्रॉईंग डिजाईन हो चुकी है तैयार, चौराहों पर लगेगी पत्थर की रैलिंग।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर के दो मुख्य चौराहे इंदरगंज एवं अचलेश्वर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सांसद निधि से पैसा खर्च होगा। साथ ही लाल टिपारा गौशाला में टीन शेड भी बनाया जाएगा। इन तीनों कार्यों के लिए केन्द्रीय मंत्री ने सांसद निधि से 3 करोड़ 05 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। तीनों कार्यों की ड्रॉईंग डिजाईन तैयार हो चुकी है। राशि स्वीकृत होने के 75 दिन के अंदर संबंधित कार्यों की तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी जारी की जानी अनिवार्य है। इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री ने अपने स्वीकृति पत्र में निर्देश दिए हैं।

आधुनिक रूप में विकसित होते ग्वालियर शहर की सड़कें एवं चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के लिए लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन बजट की कमी के चलते इन कार्यों में देरी हो रही है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने इंदरगंज एवं अचलेश्वर चौराहों का सौंदर्यीकरण कराने के लिए अपनी सांसद निधि से राशि स्वीकृत की है। दोनों चौराहों पर लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च होंगे। चौराहों के ड्रॉईंग डिजाईन को विशेष रूप से तैयार कराया गया है। इसके अलावा लाल टिपारा गौशाला में टीन शेड बनाने के लिए भी 1 करोड़ 95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने 7 मार्च को राशि स्वीकृत करते हुए पत्र लिखा है। राशि स्वीकृत होने के साथ ही चौराहे एवं टीन शेड के कार्य में तेजी आएगी।

गोला का मंदिर गौशाला की जानी है शिफ्ट :

मार्क हॉस्पिटल गोला का मंदिर में संचालित की जा रही गौशाला को लाल टिपारा शिफ्ट करना है। इसके लिए गौशाला को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से लगी जमीन आवंटित की गई है। इस जमीन पर 2 हजार गौवंश को रखने की क्षमता के अनुसार टीन शेड एवं खनौते बनाए जाने हैं। जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लगातार टीन शेड बनाने के लिए दिशा निर्देश तो दिए जा रहे थे, लेकिन टीन शेड के लिए बजट का अभाव था। इसे देखते हुए गौशाला का प्रबंधन संभालने वाले हरिद्वार की गौशाला के संतों ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चर्चा की थी। केन्द्रीय मंत्री ने गौशाला के विकास के लिए राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में सिंधिया ने लाल टिपारा गौशाला में टीन शेड के लिए 1 करोड़ 95 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि को स्वीकृत कराने में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल एवं सिंधिया समर्थक सतेन्द्र शर्मा की अहम भूमिका रही है।

इस तरह किया जाना है कार्य :

  • अचलेश्वर चौराहे के सौंदर्यीकरण पर 42 लाख रुपए खर्च होंगे। इस राशि से चौराहे पर मजबूत पत्थरों की रैलिंग एवं खंबे लगाने सहित अन्य कार्य होंगे।

  • इंदरगंज चौराहे के सौंदर्यीकरण पर 68 लाख रुपए खर्च होंगे। इस चौराहे पर भी पत्थर की रैलिंग लगाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।

  • लाल टिपारा गौशाला में 100&400 फीट का टीन शेड मय सीमेंट क्रांकीट फर्श एवं आरसीसी खनौते के साथ तैयार होगा। इसके लिए 1 करोड़ 95 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

  • राशि स्वीकृत करने का पत्र जारी होने के 75 दिन में तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी आवश्यक रूप से की जानी है।

  • दी गई समय सीमा में अगर तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति नहीं होती तो केन्द्रीय मंत्री को इस संबंध में जानकारी देनी होगी।

  • किसी कारण वश उक्त कार्य नहीं हो पाते तो 45 दिन के अंदर केन्द्रीय मंत्री को इस बारे में जानकारी देना अनिवार्य है।

  • यदि 75 दिन में तकनीकी, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलती या विलंब होता है तो इसके कारणों से केन्द्रयी मंत्री को अवगत कराना आवश्यक है।

पत्र
पत्रRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co