Gwalior news : एलीवेटेड रोड़ के लिए जलालपुर स्वर्ण रेखा पर तैयार हो रहा नया पुल
ग्वालियर। जलालपुर के पास एलीवेटेड रोड़ की शुरूआत की जा रही है। स्वर्ण रेखा नदी पर बनाए जा रहे इस एलीवेटेड रोड़ के लिए प्रवेश मार्ग पर नया पुल बनाया जाना है। इसके लिए काम शुरू हो गया है। र्स्वण रेखा पर बने पुराने पुल के बगल से ही नया पुल बनाया जा रहा है जिससे एलीवेटेड रोड़ पर चढ़ने वाले एवं उतरने वाले वाहनों से जाम की स्थिति नहीं बनेगी।
एलीवेटेड रोड़ के प्रथम चरण का कार्य 31 मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर अधिकारी कार्य कर रहे हैं। ठेकेदार से निर्देश दिए हैं कि वह अलग-अलग जगहों पर कर्मचारी लगाकर कार्य शुरू करे ताकि समय सीमा में काम पूरा हो सके। यही वजह है कि जलालपुर से लेकर सेवा नगर तक कई टीमें एलीवेटेड रोड़ के लिए काम कर रही हैं। जलालपुर पर जहां से एलीवेटेड रोड़ की शुरूआत हो रही है वहां सकरी सड़क है। वर्षो पुराना पुल स्वर्ण रेखा पर बना हुआ है जहां जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है।
एलीवेटेड रोड़ बन जाने के वाहनों की संख्या में भी इजाफा होगा इसलिए जलालपुर पर स्वर्ण रेखा के ऊपर दूसरा पुल बनाया जा रहा है। यह पुल भी पुराने पुल के जितना चौड़ा होगा। इससे एलीवेटेड रोड़ के प्रवेश द्वार पर फॉर लाईन सड़क उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में यहां सीमेंट के चौड़े-चौड़े पिलर खड़े हो चुके हैं। जल्द ही यह पुल तैयार हो जायगा।
पुल के दोनों तरफ से निकलेंगे वाहन
एलीवेटेड रोड़ पर प्रवेश करने के लिए दोनों ओर के वाहनों को बाई तरफ जाना होगा। उदाहरण के तौर पर गोला का मंदिर से आने वाले वाहन टर्न लेकर सीधे एलीवेटेड रोड़ पर चढ़ सकेंगे जबकि पुरानी छावनी से आने वाले वाहनों को सड़क पार करके दूसरी तरफ आना होगा। इसी तरह एलीवेटेड रोड़ से उतरने वाले वाहन को पुरानी छावनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुड़ना होगा। जो पुरानी छावनी की तरफ जायगा वह सीधे निकल जायगा लेकिन गोला का मंदिर जाने के लिए वाहनों को सड़क पार करके दूसरी तरफ जाना होगा। वाहनों के आवागमन में दुर्घटनाओं की संभावना कम करने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी होगी।
ऐसे समझे परियोजना की लागत
प्रथम चरण...
-ट्रिपल आईटीएम से फूलबाग तक कुल लंबाई 6.5 किलोमीटर
-प्रथम चरण के निर्माण की कुल लागत 406.35 करोड़
-एलीवेटेड रोड़ के मुख्य भाग के निर्माण पर खर्च होंगे 365.42 करोड़
-ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी करने की तिथि 18 अगस्त 2022
-शिड्यूल के अनुसार काम खत्म करने की तारीख 16 फरवरी 2025
द्वितीय चरण में केन्द्र शासन से स्वीकृत राशि...
-एलीवेटेड रोड़ कोरिडोर के मुख्य भाग की लागत 441.251 करोड़
-सड़कों को जोड़ने वाले लूपों की लागत 184.446 करोड़
-एलीवेटेड रोड़ के बीच में आने वाले पुलों की लागत 2.562 करोड़
-विद्यमान पुलों के चौड़ीकरण की लागत 6.595 करोड़
-कुल योग 635.218 करोड़
-जीएसटी 18 प्रतिशत 114.339 करोड़
-एसक्यूसी 1 प्रतिशत 6.352 करोड़
-वर्क चार्ज स्टेबलिसमेंट(डब्लूसीई) 0.5 प्रतिशत 3.175 करोड़
-कटेंजेसी 3 प्रतिशत 19.056 करोड़
-कुल योग 778.14 करोड़
...राज्य शासन से मिलने वाला मद...
-विद्युत लाईनों का विस्थापन एवं फ्लाई ऑव्हार का विद्युतीकरण 16.97 करोड़
-सीवर/वाटर लाईन विस्थापन कार्य की लागत 2.05 करोड़
-भू अर्जन एवं पुर्न स्थापन कार्य की लागत 88.75 करोड़ रुपय
-दोनों मदों का कुल योग 885.90 करोड़
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।