विधानसभा के जवाब तैयार करने में लगा आरटीओ का अमला
विधानसभा के जवाब तैयार करने में लगा आरटीओ का अमलाRaj Express

Gwalior : विधानसभा के जवाब तैयार करने में लगा आरटीओ का अमला

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : विधानसभा का सत्र शुरू होने की आहट के कारण विधायकों द्वारा जो सवाल किए गए है उनका जवाब तैयार करने के लिए अधिकतर विभाग लगे हुए हैं।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। विधानसभा का सत्र शुरू होने की आहट के कारण विधायकों द्वारा जो सवाल किए गए हैं उनका जवाब तैयार करने के लिए अधिकतर विभाग लगे हुए हैं। परिवहन विभाग से संबंधित कई सवाल विधानसभा में विधायकों ने लगाएं हैं जिसके कारण आरटीओ उन सवालों के जवाब तैयार करने के लिए अपने अमले के साथ लगे हुए हैं।

वित्तीय साल का आखिरी माह चल रहा है जिसके कारण परिवहन विभाग का अमला सड़कों पर रहकर राजस्व वसूली के काम को अंजाम देता है, लेकिन जब आरटीओ का अमला सड़कों पर चैकिंग करने के लिए निकला तो विधानसभा में लगाएं गए सवालों के जवाब बनाने की जिम्मेदारी आ गई। अब विधानसभा में जो सवाल लगाएं गए हैं उनका जवाब प्राथमिकता के साथ तैयार करना होता है, क्योंकि माननीयों द्वारा सवाल किए जाते है ऐसे में राजस्व भले ही पीछे छूट जाएं पर सवालों के जवाब मिलना जरूरी है। यही कारण है कि आरटीओ ने सड़कों पर चैकिंग का काम करना छोड़ दफ्तर में अपने बाबुओं के साथ बैठकर सवालों के जवाब तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में परिवहन अमला सड़कों पर नहीं दिख रहा जिसके कारण बिना परमिट व ओवरलोड सवारी वाहन धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। दो दिन जब आरटीओ चैकिंग करने के लिए सड़कों पर उतरे थे तो एक बस बिना परमिट मिली थी जबकि कई बसों में ओवरलोड सवारी बैठी थीं, जिसके कारण करीब 10 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया गया था। अगर आरटीओ की चैकिंग लगातार संचालित रहती हैं राजस्व में ओर बढ़ोतरी होने की संभावना रहती।

चेकपोस्ट छोड़ मुख्यालय के नाक के नीचे वसूली :

परिवहन विभाग में राजस्व वसूली के आंकड़े को आगे बढ़ाने की जगह अपनी आय बढ़ाने पर जोर अधिक रहता है। यही कारण है कि बिलौआ पर चेकपोस्ट बना हुआ है, लेकिन वहां के प्रभारी अपना इलाका छोड़कर परिवहन मुख्यालय की नाक के नीचे हाईवे पर खड़े होकर वाहनों से अवैध वसूली का काम कर रहे हैं। इसको लेकर अपर परिवहन आयुक्त के पास शिकायत भी पहुंची थी तो उन्होने संबंधित चेपो प्रभारी को सख्त हिदायत दी है कि आगे से सही काम पर ध्यान दो। वैसे यहां बता दे कि उक्त चेपो पर जो प्राइवेट व्यक्ति रहता है वही संचालित करता है ओर उसी के हिसाब से प्रभारी भी संचालित हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com