
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। होली के त्यौहार पर अपने घर से दूर रहने वालों को घर जाने की जल्दी है जिसकी वजह से बसों एवं ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। आलम यह है कि लोग रिजर्वेशन कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं। आगामी 15 दिनों तक कन्फर्म टिकट नहीं है। यही हाल बसों में भी देखने को मिल रहा है। पड़वा के दिन सभी अपने घरों में रहना पसंद करते हैं, ऐसे में 8 मार्च को ट्रेनों में खाली जगह आसानी से मिलेगी।
सीट कन्फर्म नहीं होने की वजह से आम लोग जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को जैसा साधन मिल रहा है वैसे सफर करने पर विवश हैं। यदि किसी को अर्जेट में कहीं जाना है तो उसे जनरल कोचों मे भी यात्रा करनी पड़ रही है। रंगों का पर्व होली को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए हर व्यक्ति घर जा रहा है, जिससे ट्रेनों में भीड़ बेकाबू हो रही है। दिल्ली मुम्बई पुणे जैसे बड़े शहरों से आने वाली सभी ट्रेनों के स्लीपर कोच से लेकर जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह मुसाफिरों को नहीं मिल रही है, हालांकि होली के त्योहार पर परेशानी से बचने के लिए हजारों परिवारों ने पहले ही आरक्षित टिकट बुक करा रखा था, लेकिन रिजर्वेशन कोच में भी लोगों को आरक्षित टिकट होने के बाद भी सीट नहीं मिल रही हैक्योंकि भारी भीड़ के चलते लोग पहले से ही कब्जा कर ले रहे हैं। ट्रेनों में घुसने से लेकर उतरने को लेकर मारामारी हो रही है। नई दिल्ली व भोपाल रेल मार्ग पर चलने वाली तमाम ट्रेनों के स्लीपर कोच जनरल कोच में तब्दील हो गए। ऐसे में यात्रियों को अपनी आरक्षित सीट साझा करना पड़ी है। यही हाल बसों का है। बसों में भी आने जाने वालों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। होली की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन से घर पहुंचने वाले यात्रियों की भीड़ रही। यात्रियों को सीट नहीं मिली। बस व ट्रेनों में लोग खड़े होकर यात्रा करते दिखाई दिए। खिड़की से अंदर जाने में ही लोगों को धक्कामुक्की तक करनी पड़ी। होली में स्पेशल ट्रेनों का स्टापेज न होने की वजह से यात्रियों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी।
अप व डाउन सभी ट्रेनें फुल :
होली के त्यौहार को लेकर केरला एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अमृतसर एक्सप्रेस, कर्नाटका, तमिलनाडू, सचखंड एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती, उदयपुर इंटरसिटी, ग्वालियर-इंदौर-रतनाम इंटरसिटी में जगह तक नहीं है। न अप ट्रेन में जगह मिल रही है न डाउन में जगह है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।