केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया अंचल में 8 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया अंचल में 8 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पणRaj Express

Gwalior : केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया अंचल में 8 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल अंचल में स्थापित 8 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल अंचल में स्थापित 8 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दृष्टि से लगभग ढ़ाई करोड़ स्पए लागत के यह ऑक्सीजन प्लांट ग्वालियर जिले में मोहना व हस्तिनापुर, मुरैना जिले में सबलगढ़, गोहद , शिवपुरी में करेरा व पोहरी, गुना जिले में चाचौड़ा तथा अशोकनगर जिले के चंदेरी उप-स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए गए हैं। इनके सहित अनेकों स्वास्थ्य सुविधाएं पिछले एक-डेढ़ साल में केंद्र व राज्य सरकार के फंड, पीएम केयर्स तथा सीएसआर फंड से तोमर तथा अन्य मंत्रियों के प्रयासों से अंचल सहित प्रदेश को प्रदान की गई है।

इन आठ ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि इससे पहले अंचल में बारह ऑक्सीजन प्लांट चालू किए जा चुके हैं साथ ही दो सीटी स्कैन मशीनें लगाई गई है, दस एंबुलेंस प्रदान की गई है, मुरैना में ब्लड सेप्रेटर मशीन लगाई गई है तथा कई बड़ी व पोर्टेबल एक्सरे मशीनें भी लगाई गई है। कोरोना महामारी का संकट आने के बाद इतने कम समय के भीतर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर्स फंड तथा अन्य मदों में एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई गई। राज्य के अस्पतालों में 202 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की स्थापना की जा रही है, जिनमें से 171 प्लांट्स क्रियाशील किए जा चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इच्छाशक्ति दिखाई व स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के तेजी से प्रयास किए गए, जिसके कारण कोरोना के संकट से देशवासी काफी हद तक बच सके हैं और मरीजों को लाभ पहुंचा है। सिंधिया ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षा कवच है, जिसे सभी पात्र लोग तुरंत लगवाएं। ग्वालियर-चंबल अंचल सहित प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए तोमर के प्रयासों की सराहना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com