किले पर गंदगी देख भड़के केंद्रीय पर्यटन मंत्री
किले पर गंदगी देख भड़के केंद्रीय पर्यटन मंत्रीShahid - RE

Gwalior : किले पर गंदगी देख भड़के केंद्रीय पर्यटन मंत्री

ग्वालियर : बिना होमवर्क किए केंद्रीय पर्यटन मंत्री को शहर में बुलाना विभागीय अफसरों को भारी पड़ गया। केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने निरीक्षण के दौरान जब किले पर गंदगी देखी तो वे भड़क गए।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। बिना होमवर्क किए केंद्रीय पर्यटन मंत्री को शहर में बुलाना विभागीय अफसरों को भारी पड़ गया। केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने निरीक्षण के दौरान जब किले पर गंदगी देखी तो वे भड़क गए। उन्होंने विभाग के अफसरों को जमकर फटकारा, साथ ही ये तक कह दिया कि क्या मैं यहां झाड़ू लगाने आऊं।

मंगलवार को ग्वालियर दौरे पर आए केंद्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी दोपहर में शहर का ऐतिहासिक किला देखने पहुंचे। किले पर भ्रमण के दौरान मानसिंह महल में गंदगी दिखने पर वे बुरी तरह भड़क गए। यहां जब वे दुर्ग की दीवार देखने जा रहे थे तो सीढिय़ों पर गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया। गुस्से से तमतमाए केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने पर्यटन विभाग के अफसरों को बुलाया और गंदगी दिखाकर बोले मंत्री आने पर यह हालात हैं तो आम दिनों में क्या हालात होते होंगे? उन्होंने पूछा यहां कितना स्टाफ है। जबाव था 40 कर्मचारी। इससे वे और अधिक गुस्सा हो गए। उनका कहना था कि 40 कर्मचारी होने के बावजूद यहां गंदगी पसरी है। उन्होंने कहा झाड़ू लेकर आओ, मैं मारता हूं। जब साफ-सफाई भी नहीं करा सकते थे तो मुझे यहां क्यों बुलाया। सफाई नहीं करा सकते थे तो मुझे बुलाया ही क्यों? इस दौरान पर्यटन विभाग के अफसर बार-बार माफी मांगते नजर आए।

किले की खूबसूरती देख मुस्कराए :

गंदगी पर फटकार लगाने के बाद केन्द्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी ने मानसिंह महल घूमा और उसकी खूबसूरती की दिल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह किला देश, पर्यटन और सुंदरता और उसकी बनावट के लिहाज से ऐतिहासिक है, इसलिए यहां पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। यहां घूमने के दौरान ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के अलावा कई अन्य नेता भी उनके साथ थे।

किले पर सुरक्षा का करेंगे इंतजाम :

किले पर दोपहर मेें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दी गई बाइट में उन्होंने कहा कि किले पर पर्यटकों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा, साथ ही किले पर पर्यटकों की आमद कैसे बढ़े इस पर भी चिंतन कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर किले पर मैं बतौर केंद्रीय मंत्री तो पहली बार आया हूं, लेकिन इससे पहले भी मैं यहां आ चुका हूं। ग्वालियर का किला बहुत ही खूबसूरत है। यहां आने वाले पर्यटनों की संख्या कम क्यों हैं। इस पर स्थानीय स्तर पर चर्चा कर रणनीति तैयार करेंगे और पर्यटकों के लिए समुचित इंतजाम करेंगे। शाम को 4 बजे उन्होंने मीडिया को पर्यटन संस्थान में बुलाया, लेकिन आधा घंटा इंतजार कराने के बाद भी जब वे पत्रकारों के बीच नहीं पहुंचे तो पत्रकार नाराज होकर वहां से उठकर चले गए, जसकी वजह से चर्चा नहीं हो सकी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com