आशा-ऊषाओं की हड़ताल
आशा-ऊषाओं की हड़तालRaj Express

Gwalior : आशा-ऊषाओं की हड़ताल के बाद भी लक्ष्य के करीब पहुंचा टीकाकरण

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : जिले में 14 नवम्बर से चलाया जा रहा मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान। आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से नहीं हुआ प्रभावित।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में 14 नवम्बर से मीजल्स-रूबेला निर्मूलन टीकाकरण अभियान चलाया है। अभियान के पहले दिन से ही जिले की आशा-ऊषा कार्यकर्ता हड़ताल पर चली गई थीं। उसके बाद भी स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण में लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा था कि आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल से टीकाकरण प्रभावित होगा, और लक्ष्य से वंचित रह जाएंगे। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा।

प्रदेश को खसरा मुक्त बनाने के लिए बाल दिवस के अवसर पर जिले में मीजल रूबेला अभियान शुरू किया गया । इस अभियान में उन बच्चों को टीका लगाया जा रहा हैं जिन्हे यह टीका नहीं लगा है। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं ने सर्वे कर ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लिया था। इसमें जिले में ऐसे 5-6 हजार बच्चों को चिन्हित किया गया था। टीकाकरण की टीम उनके घर-घर दस्तक दे रही है और टीकाकरण कर रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक तीन दिन में 3 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने संभावना जताई है कि हम निर्धारित समय में ही लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।

बच्चों को हमने पहले ही चिन्हित कर दिया था, लक्ष्य तो पूरा होगा ही-लीला :

आशा-उषा संघ की जिलाध्यक्ष लीला रायपुरिया का कहना है कि मीजल्स-रूबेला निर्मूलन टीकाकरण जिन बच्चों को किया जाना है। उनका सर्वे हम पहले ही कर चुके थे। अब उनके घर-घर जाकर टीकाकरण ही तो करना है, इसलिए लक्ष्य तो पूरा होना ही है। हमारी हड़ताल का 19 नवम्बर को आखिरी दिन है। यदि हमारी मांगों पर विचार-विमर्श नहीं किया गया तो हमें अब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ेगा।

19 दिसम्बर से लगाया जाएगा सेकेण्ड डोज :

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 14 नवंबर से 19 नवंबर 2022 तक एवं द्वितीय चरण 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक चलेगा। इस अभियान में 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के छूटे हुये बच्चों का मीजल्स-रूबेला टीकाकरण किया जाएगा। मीजल्स-रूबेला से बचाव के लिए पहला टीका 9 से 12 माह की आयु में तथा दूसरा टीका 16 से 24 माह की आयु में लगाया जाता है। टीकाकरण का 95प्रतिशत से अधिक कवरेज होने पर मीजल्स रूबेला का निर्मूलन किया जा सकता है।

इनका कहना है :

आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर जाने से हमारे टीकाकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हमने तीन दिन में 3 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण कर दिया है। जिले में टीकाकरण के लिए कुल 5 से 6 हजार के बीच बच्चे हैं, जिनका टीकाकरण किया जा रहा है।

डॉ.आरके गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com