ऊर्जा मंत्री नाली साफ करते हुए
ऊर्जा मंत्री नाली साफ करते हुएराज एक्सप्रेस

Gwalior : ऊर्जा मंत्री ने गंदगी देखी तो फांवड़ा मंगाया और करने लगे सफाई

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर में ही कई नालियों व नालों की सफाई कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी नियमित रूप से सफाई का काम नहीं किया जा रहा है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर में ही कई नालियों व नालों की सफाई कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी नियमित रूप से सफाई का काम नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर ऊर्जा मंत्री का कहना है कि मैं सफाई इसलिए करता हूं ताकि अधिकारीयों को कुछ तो शर्म आए, लेकिन लगता है कि उनको शर्म आना बंद हो गई है, ऐसे में अब कोई कड़ा उपाय करना ही पड़ेगा। शनिवार को वार्ड 1 में जब ऊर्जा मंत्री भ्रमण करने पहुंचे तो गंदगी देख उन्होंने फावड़ा मंगाया और नालियों से कचरा निकालने लगे।

वार्ड-1 में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे, साथ ही नाला चौक होने से गंदा पानी रास्ते पर बह रहा था। इस नजारे को देख ऊर्जा मंत्री फावड़ा मंगाकर स्वयं ही नाले की सफाई के लिए उतर गए और नाला साफ करते हुए बोले इस कार्य में बड़ी लापरवाही है, इस प्रकार अगर क्षेत्र में कार्य करोगे तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने समस्याओं को देखा और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में किया जाये साथ ही कहा कि अगर आपके पास कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

ऊर्जा मंत्री तोमर शनिवार सुबह वार्ड-1 के जाटवपुरा की विभिन्न गलियों में भ्रमण किया। जहां आमजन ने बिजली, सीवर की समस्या बताते हुए कहा कि क्षेत्र में सीवर चौक रहते हैं जिससे घरों में गंदा पानी भरा रहता है, जिस कारण बीमारियां फैलती हैं, साथ ही कहा कि बिजली बिल अधिक दिये जा रहे हैं, जिस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर किशनबाग पहुंचे तो क्षेत्रीय जनता ने नाला चौक होने की शिकायत करते हुए कहा कि नाले की सफाई नहीं की जाती है जिस कारण सीवर चौक हो जाते हैं, अगर समय पर नाले की सफाई की जाए तो गंदगी नही फैलेगी और बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से निजाद मिल जायेगी। इसके साथ ही रामाजी के पूरा का भ्रमण कर क्षेत्र की समस्याओं को देखा तो वहां भी नाला सफाई को लेकर आमजन ने शिकायत की। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब मैं क्षेत्र मे आऊंगा तभी आप कार्य करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रीय समस्याओं को देखना चाहिए तथा उसी दिन उस समस्या का निराकरण करना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com