Hamidia Road Name will ChangedRaj Express
मध्य प्रदेश
Hamidia Road Name will Changed: हमीदिया रोड का बदला जायेगा नाम, एमआईसी ने दी मंजूरी...
Hamidia Road Name will Changed: हमीदिया रोड के नाम बदलने के प्रस्ताव को MIC की मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव में हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरूनानक मार्ग किया जाएगा।
Hamidia Road Name will Changed: मध्यप्रदेश। भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 11 सितंबर को प्रस्तावित है। इस बैठक में राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड के नाम बदला जायेगा। नाम बदलकर इसका नाम गुरुनानक मार्ग किया जाएगा। इसके साथ ही मालीखेड़ा, और दशहरा मैदान का नाम भी बदला जायेगा।
हमीदिया रोड के नाम बदलने के प्रस्ताव को एमआईसी की मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव में हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरूनानक मार्ग करने पर विचार किया जाएगा। अब देखना होगा कि, 11 सितम्बर की बैठक में परिषद भी इस फैसले को हरी झंडी दिखाएगा या नहीं
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।