नर्मदापुरम जिले में जोरदार बारिश
नर्मदापुरम जिले में जोरदार बारिश Social Media

जोरदार बारिशः अलार्म लेवल से 4 फिट एवं खतरे के निशान से 7 फिट नीचे बह रही नर्मदा

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। नर्मदापुरम जिले में जोरदार बारिश का दौर जारी है। पिछले एक हफ्ते कैचमेंट एरिया एवं जिले में दो दिनों से जारी भारी बारिश से जिले का तवा बांध लबालब।

हाइलाइट्स-

  • नर्मदापुरम जिले में जोरदार बारिश का दौर जारी

  • 24 घंटों से तवाबांध के गेट के 13 गेटों से छोड़ा जा रहा नर्मदा में पानी

  • मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन कर रहा निगरानी

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। नर्मदापुरम जिले में जोरदार बारिश का दौर जारी है। पिछले एक हफ्ते कैचमेंट एरिया एवं जिले में दो दिनों से जारी भारी बारिश से जिले का तवा बांध लबालब हो गया था। शुक्रवार सुबह 10 बजे से तवा बांध के गेट के खुले 13 गेट खोल दिये गये थे, लगातार 24 घंटे से खुले हुए हैं। वहीं बरगी बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार दोपहर 12 बजे तक नर्मदा अलार्म के निशान से 4 फिट एवं खतरे के निशान से 7 फिट नीचे बह रही है।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव और ट्रफ लाइन के कारण नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम, बैतूल हरदा जिले में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश बारिश हो रही है। नर्मदापुरम शहर में 5 इंच के करीब और पचमढ़ी में 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है कलेक्टर ने शुक्रवार शाम संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की एवं स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था।

जोरदार बारिश से जिले भर के नदी-नाले उफान पर है। गंजाल का पानी पुल से ऊपर बहनेे के कारण नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा स्टेट हाइवे बंद है। जिससे कई घंटे से हाइवे पर वाहनों के पहिए थमे हुए है। तवा डैम में भी तेजी से पानी बढ़ रहा है। जिस कारण डैम के सभी 13 गेट 20-20 फीट खोलकर शनिवार सुबह 8 बजे तक करीब 4 लाख 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। सुबह 8 बजे गेटों की ऊंचाई 10 फीट कर दी गई। जिससे नर्मदा नदी उफान पर आ गई है।

जोरदार बारिश
जोरदार बारिश Social Media

सेठानी घाट पर नर्मदा के जलस्तर पिछले 16 घंटे में करीब 24 फीट पानी बढ़ा है। शनिवार सुबह जल स्तर 960 फीट पहुंच गया। जो अलार्म लेवल से 4 फीट और खतरे के लेवल से 7 फीट नीचे नर्मदा बह रही है। जबकि नर्मदा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। यदि बारिश जारी रहती है तो बाढ़ की स्थिति बन निर्मित हो सकती है। हालाकि इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशास पहले से अलर्ट हो गया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया था। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। देर रात से जिले भर में बारिश का दौर जारी है।

लगातार बारिश और हैवी रेन के अलर्ट के बाद तवा डेम के शुक्रवार को सभी 13 गेटों 20-20 फीट पर खोले गये हैं, इन 13 गेटों से 4 लाख 8 हजार क्यूसेक नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। शनिवार की सुबह 8 00 बजे तवा बांध के सभी 13 गेटों को कम कर 10 फीट पर कर दिया है।

शहर की सड़के डूबे, निचली बस्तियां जलमग्न

दो दिनों से हो रही भारी बारिश से शहर की सड़कें पानी में डूब गई, जय स्तम्भ चैक, मेन रोड, सब्जी मंडी, सतरास्ता आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखी गई। वहीं संजय नगर, ग्वालटोली, फेफरताल, प्रेम नगर, आदमगढ़ बंगाली कालोनी आदि क्षेत्र में जलमग्न देखे गये हैं।

लगातार दो दिन से बांध के गेट खुले हुए हैं। बड़ी मात्रा में डेम से पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। सुबह 8 बजे बांध के सभी गेट 20 फीट से 10 फीट पर कर दिए गए हैं। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1165.20 फीट पर है। बांध से 2 लाख 17906 क्यूसेक पानी अभी भी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।

एनके सूर्यवंशी एसडीओ, तवा परियोजना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com