हाईटेक चोरों की गैंग को पर्दाफाश
हाईटेक चोरों की गैंग को पर्दाफाश RE Indore

भोपाल के हाईटेक चोरों ने की थी असिस्टेंट कमिश्नर के घर वारदात, कई राज्यों में गैंग के खिलाफ दर्ज हैं 70 केस

गैंग के सदस्य वारदात के दौरान मोबाइल नहीं चलाते थे वॉकी टॉकी से कम्युनिकेशन करते थे, ताकि लोगों को कोई शक नहीं हो। आरोपियों से चोरी करने में प्रयोग करने वाले हाईटेक उपकरण भी बरामद किए गए।

इंदौर। पुलिस ने हाईटेक चोरों की गैंग को पर्दाफाश किया है। भोपाल के रहने वाले इन हाईटेक चोरों ने नगरीय प्रशासन असिस्टेंट कमिश्नर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश लग्जरी कार तथा वॉकी टॉकी लेकर कॉलोनियों में भ्रमण करके सूने मकानों में आधुनिक उपकरणों से दरवाजा काटकर देते थे वारदात को अंजाम। गिरोह के सरगना अनूप सिंह के विरुद्ध 10 से अधिक राज्यों में 70 से अधिक अपराध पहले से ही दर्ज हैं।

पूर्व में भी आरोपी अनूप अपने साथियों के साथ इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी कर चुका है। आरोपियों ने वर्ष 2022 में लसूडिय़ा में स्कीम 114 में निवासरत असिस्टेंट कमिश्नर के घर पर भी लाखों के सोने चांदी के आभूषण व नगदी की चोरी की वारदात की थी । आरोपी व उसके साथियों से 6 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण और कीमती घडिय़ों के साथ-साथ वॉकी टॉकी, सोना गलाने के उपकरण व चोरी करने में प्रयोग करने वाले हाईटेक उपकरण भी बरामद किए गए। गैंग के सदस्य वारदात के दौरान मोबाइल नहीं चलाते थे वॉकी टॉकी से कम्युनिकेशन करते थे ताकि लोगों को कोई शक नहीं हो। 

17 फरवरी 2022 को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन इंदौर राजीव निगम का घर स्कीम 114 पार्ट वन में है। वे  निजी कार्य से मुंबई गए हुए थे, तो उनके सूने मकान में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के आभूषण लेडीस जेंट्स घडिय़ां व नकदी करीब 14 लाख 31 हजार की चोरी हुई थी। लसूडिय़ा पुलिस ने केस दर्ज किया था। 

इस सनसनीखेज चोरी का पता लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर जानकारी मिली थी कि सिल्वर रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम द्वारा कार को कैमरे आदि  द्वारा ट्रिक किया गया तो उक्त कार सीहोर शहर में प्रवेश कर आगे सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से कार का पता नहीं किया जा सका। फुटेज में पाए गए गाड़ी हुलिए तथा उसके जाने के रूट के आधार पर यह निश्चित हो गया था कि बदमाश भोपाल शहर के आस पास ही कहीं निवास करते हैं।

पुलिस टीम ने लगातार कई महीनों से प्रयास जारी रखा गया तथा भोपाल में मुखबिर लगाए गए तथा एक टीम लगातार सक्रिय रही। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि चूना भट्टी  कोलार थाना क्षेत्र में इस तरह की गाड़ी किसी फार्म हाउस में है और कभी-कभी बाहर निकलती है जो संदिग्ध लगती है। इसी सूचना को बहुत बारीकी से जांच करते हुए उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र गुर्जर प्रधान आरक्षक नीरज तथा अन्य 4 जवानों को क्षेत्र में लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को स्कॉर्पियो गाड़ी से निकलते हुए पकड़ा गया । जिन्होंने पूछताछ पर नाम अनूप  सिंह  निवासी  अरेरा कॉलोनी भोपाल, अभिषेक सिंह  निवासी अरेरा कॉलोनी  भोपाल, अमित सिंह निवासी  कोलार रोड खजूरी भोपाल बताया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया तथा इस तरह की कई घटनाएं प्रदेश के विभिन्न शहरों  व प्रदेश के बाहर भी की जाना स्वीकार की गई। जानकारी मिली है कि आरोपियों के विरूद्ध प्रदेश में प्रदेश के बहार विभिन्न शहरों में करीब 70 से अधिक केस दर्ज हैं। 

तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गया करीब 6 लाख का माल बरामद किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों एवं उनके साथियों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि आरोपी का काफी लग्जरी फार्म हाउस भोपाल में है जबकि आरोपी  किसी प्रकार का कोई व्यवसाय नहीं करते हैं।  संभावना है कि बदमाश द्वारा अनेकों वारदात से प्राप्त राशि का उपयोग कर ही उक्त लग्जरी फार्म हाउस खरीदा गया है। उक्त अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकडऩे में सहायक उपायुक्त विजयनगर के लगातार मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया संतोष दूधी एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, सहा उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह गुर्जर,नीरज रघुवंशी,विक्रम सिंह जादौन, धनराज बागेला,प्रणीत भदौरिया, नरेश चौहान,अजय प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  उक्त सराहनीय कार्य के लिए उक्त टीम को पुरस्कृत किया जावेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com