सागर में तेज रफ्तार का कहर- कोचिंग से घर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत
सागर, मध्यप्रदेश। एमपी में वाहनों की रफ्तार में अंकुश नहीं लग पाने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। अब मध्यप्रदेश के सागर जिले में हुए भीषण हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है, वहीं एक घायल है।
सागर में बरपा तेज रफ्तार का कहर-
ये हादसा सागर के मकरोनिया क्षेत्र में हुआ है। सागर के मकरोनिया क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां कोचिंग से घर लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं इस हादसे ने उसकी सहेली घायल हुई है। जिले अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंदा :
मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क पर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंद दिया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। वहीं दोस्त घायल है। घटना की सूचना मिलते ही मकरोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
हादसे में छात्रा महिमा की हुई मौत
बताया जा रहा है कि, रोजाना की तरह महिमा प्रभाकर नगर मकरोनिया क्षेत्र में अपनी सहेली संजना के साथ कोचिंग पढ़ने गई थी। कोचिंग खत्म होने के बाद महिमा अपनी सहेली संजना के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी। तभी ये भीषण हादसा हो गया हे। हादसे में छात्रा महिमा की मौत हो गई।
बता दें, एमपी में सड़क हादसों की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बीते दिनों ही भीमबेटका घूमने गए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी तेज रफ्तार बाइक औबेदुल्लागंज से आगे भीमबेटका के पास डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में दोनों स्टूडेंट्स के सिर में गंभीर चोट आई, जिस कारण उनकी मौत हो गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।