हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री भाई समेत नहर में बहे
हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री भाई समेत नहर में बहेSocial Media

हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री भाई समेत नहर में बहे, गोताखोर कर रहे हैं तलाश

ग्वालियर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल, अपने बड़े भाई बाबूलाल बघेल के साथ नहर में बह गए

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। एमपी के ग्वालियर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल, अपने बड़े भाई बाबूलाल बघेल के साथ नहर में बह गए। दोनों की तलाश गोताखोर कर रहे है। लेकिन अभी तक पता नहीं चला है।

मिली जानकारी के अनुसार, हिंदू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेले अपने भाई बाबूलाल छोले वाले के साथ शादी में गए थे। बीते दिन बुधवार रात 8 बजे दोनों मुरैना से सबलगढ़ शादी में जाते समय जौरा उत्तमपुर के पास तेज बहाव में बह गए। यह जानकारी नहीं मिल सकी कि, वे नहर में किस तरह तरह पहुंचे।

हादसे की खबर पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित स्वजनों ने राहत कार्य शुरू किए। गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे से गोताखोर नहर में उतरे हुए हैं। लेकिन उनका पता नहीं चला है। प्रशासन अब नहर को बंद कराने का प्रयास कर रहा है जिससे दोनों का पता चल सके।

इस घटना की जानकारी खुद हिन्दू महासभा ने दी। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि, संगठन के जिला महामंत्री मोहन सिंह अपने बड़े भाई बाबूलाल छोले वाले के साथ कल 8 मार्च को दो पहर ग्वालियर से मुरैना जिले के लिए निकले थे। उन्हें सबलगढ़ पहुंचकर रात को एक शादी समारोह में शिरकत करनी थी।

बता दें कि, बघेल बंधु शाम पांच बजे जौरा पहुंचे और उत्तमपुरा के पास नहर के किनारे जा रहे थे। नहर में इस समय तेज बहाव के साथ पानी चल रहा था, क्योंकि तेज बरसात के कारण नहर में अतिरिक्त पानी आ रहा था और नहर के बगल की पगडंडी भी कीचड़ के फिसलन भरी हो गई थी। इसी से इनकी दुपहिया गाड़ी फिसलकर नहर में गई होगी और वे बह गए। इस घटना के समय नहर पर अन्य राहगी र भी निकल रहे थे। इसकी सूचना जौरा थाने और प्रशासन को दी। उस समय कुछ ग्रामीणों ने खुद भी पानी में तैरकर इनको निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण वे एक बार पानी मे गए, तो फिर दिखे ही नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co