हीरानगर पुलिस को 8 नाबालिग आरोपियों के भागने की सूचना मिली, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है
हीरानगर पुलिस को 8 नाबालिग आरोपियों के भागने की सूचना मिली, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई हैsocial media

INDORE CRIME : बाल संरक्षण गृह से भागे 8 नाबालिग आरोपी

नाबालिगों ने ड्यूटी पर तैनात बुजुर्ग अधिकारी को बंधक बनाकर की मारपीट, फिर एक-एक कर हुए फरार, तलाश में जुटी हीरा नगर पुलिस

इंदौर। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित बाल संरक्षण गृह से 8 नाबालिग आरोपी फरार हो गए है। भागने से पहले नाबालिगों ने ड्यूटी पर तैनात बुजुर्ग अधिकारी को बंधक बनाया और मारपीट की और फिर एक-एक करके वहां से भाग निकले। जैसे ही हीरानगर पुलिस को 8 नाबालिग आरोपियों के भागने की सूचना मिली, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। इन नाबालिग आरोपियों पर मारपीट और हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं।

हीरानगर पुलिस को 8 नाबालिग आरोपियों के भागने की सूचना मिली, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है
Indore : कालेज के पूर्व छात्र ने प्रिंसीपल को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत नाजुक

हीरा नगर थाना क्षेत्र में स्थित बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन 8 से 9 बजे के आसपास बाल सरक्षण गृह में एक बुजुर्ग अधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान चार नाबालिग आरोपियों ने उन्हें बंदी बना लिया और अन्य नाबालिगों ने उनसे मारपीट कर मेन गेट के दरवाजे की चाबी छीन ली। उस गेट को खोलकर एक-एक कर सभी फरार हो गए। वहीं बाल संरक्षण गृह से फरार हुए 8 नाबालिग में पांच नाबालिग आरोपी रतलाम के हैं, दो भिंड, एक भोपाल और एक इंदौर का है।

फरार हुए आरोपियों पर 376 , मारपीट, हत्या सहित अलग-अलग तरह के प्रकरण दर्ज

फिलहाल सभी की तलाश में हीरानगर पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही पकड़ने के दावे भी किए जा रहे हैं। बता दे इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौजूद बाल संरक्षण गृह से पहले भी कई नाबालिग बच्चे अलग-अलग तरह से फरार हो चुके हैं। बता दें जो 8 आरोपी फरार हुए हैं उन पर 376 , मारपीट हत्या सहित अलग-अलग तरह के प्रकरण दर्ज हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co