ग्वालियर में गृहमंत्री ने क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की DNA फिंगरप्रिंटिंग यूनिट का किया लोकार्पण
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर पहुंचे, नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर के टेकनपुर स्थित प्रसिद्ध जौरासी हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया और कहा कि संकटमोचन हम सभी प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा बनाए रखें, यही प्रार्थना करता हूं।
नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की चौथी डीएनए लैब का किया उदघाटन
आज ग्वालियर में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की चौथी डीएनए लैब का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर के बाद जबलपुर में भी इसी साल डीएनए लैब खोली जाएगी और साल के अंत तक रीवा व रतलाम में भी डीएनए लैब खोलने का लक्ष्य है।
सरकार द्वारा डीएनए जांच की पेंडेसी कम करने के लिए जहां नई प्रयोगशालाएं खोली जा रही हैं, वहीं मानव संसाधन की कमी भी दूर की जा रही है।
डॉ नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री ने किया ट्वीट
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि, आज ग्वालियर में क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की डीएनए फिंगरप्रिंटिंग यूनिट का लोकार्पण किया। वहीं गृहमंत्री ने कहा कि, जबलपुर के साथ रीवा और रतलाम में भी इस तरह की लैब को जल्द ही प्रारंभ करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर जी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
PM मोदी के नेतृत्व पर आज जनता को पूरा भरोसा और विश्वास है: नरोत्तम मिश्रा
साथ ही गृहमंत्री ने बयान देते हुए कहा है कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर आज जनता को पूरा भरोसा और विश्वास है। उत्तर प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में पहले ही समाजवादी पार्टी को खारिज कर चुकी है। वहीं, मिश्रा ने विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि, गुजरात के परिणाम सबने देखें है इससे पहले UP में भाई-बहन को दो सीटें मिलीं, उससे पहले प. बंगाल में जीरो मिला था। आज उनकी भारत जोड़ो यात्रा में एक सांसद नहीं रहे हैं, इसलिए ज्यादा बोलना नहीं चाहता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।