गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंजSocial Media

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, कहा-लोकतंत्र का कबाड़ा किया

एमपी में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में चुनाव से पहले प्रदेश में नेताओं में जुबानी आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसा है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में लग गई हैं। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नेताओं में जुबानी आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच आज गुरुवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, 'न खाता न बही, जो कमलनाथ कहें वही सही।'

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, "पिता-पुत्र के लिए कांग्रेसियों का कसम खाने वाला वीडियो मैंने देखा। पापा जी मुख्यमंत्री और बेटी जी सांसद तय हो गया। वाकई, प्रदेश में कांग्रेस की गद्दी पर एक उद्योगपति क्या बैठा। लोकतंत्र का ही कबाड़ा हो गया। कोई संसदीय दल के बोर्ड की बैठक और विधायल दल की बैठक की जरूरत ही नहीं। न खाना ना बही जो कमलनाथ कहे वही सही।"

बता दें कि, पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में खुद को सीएम बनवाने की शपथ ली है। साथ ही बेटे नकुलनाथ को सांसद बनवाने की शपथ ली है। उन्होंने बाद में मीडिया के पूछे सवाल पर कहा कि, मेरी मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। शपथ लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इस पर बीजेपी उन पर हमलावर हैं।

वहीं, मध्यप्रदेश में आबकारी नीति 2023 24 पर मुहर लगने के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ में शिवराज सरकार पर हमला बोला है।छिंदवाड़ा में उन्होंने कहा कि, मोदी जी ने घोषणा की थी अच्छे दिन आएंगे शिवराज सिंह चौहान ने हर गांव में सस्ती शराब बिकवाना प्रारंभ कर दिया मध्यप्रदेश अब मदिरा प्रदेश बनकर रह गया है। यहां राशन महंगा और शराब सस्ती है। सरकार को विकास यात्रा की जगह हिसाब यात्रा निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आई, तो शिवराज सरकार के खर्चों का श्वेतपत्र लाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co