केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर रहते हुए सतना जिले को मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर रहते हुए सतना जिले को मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात social media

गृह मंत्री शाह आज मध्यप्रदेश प्रवास पर, सतना को मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात

शबरी माता जयंती के अवसर आयोजित कोल महाकुंभ में होंगे शामिल, CM शिवराज और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी रहेंगे मौजूद

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर रहते हुए सतना जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे। श्री शाह यहां आयोजित कोल महाकुंभ में भी शामिल होंगे। ये आयोजन शबरी माता जयंती के अवसर पर हो रहा है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे।जानकारी के अनुसार श्री शाह सतना चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही वे जिले के मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना भी करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर रहते हुए सतना जिले को मेडिकल कॉलेज की देंगे सौगात
कांग्रेस और जेडीएस वंशवादी पार्टियां है, ऐसी पार्टियां लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकती: अमित शाह

इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे शाह

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को खजुराहो से हेलीकाप्टर से मैहर पहुंच कर दोपहर एक बजे मां शारदा के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से यहां हवाई पट्टी पहुंच कर एयरोड्रम से लगे मैदान में सवा तीन बजे शबरी माता जयंती पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। भारत शासन के गृह मंत्री शाम सवा 5 बजे हेलीकॉप्टर से मेडिकल कालेज कैम्पस पहुंचेंगे और नवनिर्मित मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co