
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस नेताओं को घेरा और कहा कि आतंकवादी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के आतंकवादी और उनके परिवार के लोग क्या कह रहे हैं, ये जाकिर नाइक को शांतिदूत बताने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय को सुनना चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- मुगलिया सल्तनत के पैरोकार मिस्टर बंटाधार जी का हिंदू, हिंदुत्व और सनातन पर सवाल उठाना समाज को तोड़ने का एक कुत्सित प्रयास है। भगवा को आतंकवाद बताने वाले दिग्विजय सिंह को जाकिर नाइक शान्ति दूत नजर आते हैं। दिग्गी जो जाकिर नाइक को शान्ति दूत बताते हैं, उनको कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) के आतंकी और उनके परिवार के लोगों की बात पर जवाब देना चाहिए।
बता दें, डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि ये समाज को तोड़ने का कुत्सित प्रयास है इसीलिए तो जेएमबी और एचयूटी जैसे आतंकी संगठनों पर कोई सवाल नहीं उठाते, जबकि भगवा को आतंकवाद और जाकिर नाइक को शांति दूत बताते हैं। उन्होंने कहा कि एचयूटी वाले और उनके परिवार के लोग क्या कह रहे हैं, ये दिग्विजय को सुनना चाहिए, जो जाकिर नाइक को शांति दूत कहते हैं।
गुटबाजी कांग्रेस की संस्कृति है कर्नाटक का "नाटक" आप देख ही रहे: नरोत्तम मिश्रा
आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, गुटबाजी कांग्रेस की संस्कृति है। कर्नाटक का "नाटक" आप देख ही रहे हैं। सत्ता में आते ही कांग्रेस का संबंध जनता और सरकार से ना होकर किसी गुट विशेष से हो जाता है। वही गृहमंत्री ने बयान देते हुए कहा- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह उम्रदराज नेता हैं और अपने कार्यकर्ताओं को पहचान नहीं पा रहे हैं, शायद इसलिए उनके पहचान पत्र बनवा रहे हैं।
मध्यप्रदेश कैबिनेट आज शाम को सामूहिक रूप से फिल्म "द केरला स्टोरी" देखने के लिए जाएगी।
नरोत्तम मिश्रा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।