भीषण हादसा: नर्मदापुरम से भोपाल जा रही बस पलटी, 25 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर
हाइलाइट्स-
मध्य प्रदेश नर्मदापुरम जिले से आई बड़ी खबर
नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर पलट गई बस
हादसे में करीब 25 यात्री हुए घायल और 6 यात्रियों की हालत गंभीर
घायलों को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
मौके पर SDOP मदन मोहन समर और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान पहुंचे
नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश। एमपी के नर्मदापुरम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर आज यानी मंगलवार सुबह 7 बजे बस पलट गई, जिसमें करीब 25 यात्री घायल हो गए। वहीं, 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिवहरे ट्रैवल्स की बस पिपरिया से भोपाल जा रही थी। किसी करणपुर गांव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है। किसी का कहना है कि, स्टीयरिंग फेल होने से बस पलटी है, तो किसी का कहना है कि, ड्राइवर बस ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात कर रहा था।
बता दें कि, बस आज 6.30 बजे पिपरिया से भोपाल के लिए रवाना हुई थी। मगर रास्ते में बस पलट गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद बाहर निकल आए, कुछ अंदर बस में फंस गए। हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना से पुलिस पहुंची और हादसे की जांच की। जिसके बाद सोहागपुर थाना से पुलिस, राहगीर और ग्रामीणों के साथ मिलकर हादसे में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पाकर मौके पर SDOP मदन मोहन समर और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान भी पहुंचे।
वहीं, नर्मदापुरम के जिला अस्पताल में करीब सात घायलों का इलाज जारी है। घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे घायल मनीष सोनी ने बताया कि बस का अचानक स्टेरिंग लॉक हो गया, जिसके चलते बस हादसा हुआ, वही बस का ड्रायवर भी घायल हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।