नर्मदापुरम में भीषण हादसा
नर्मदापुरम में भीषण हादसाSudha Choubey - RE

नर्मदापुरम में भीषण हादसा: पिकअप ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, 3 की मौत

Narmadapuram Accident: नर्मदापुरम जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में 3 की मौत हो गई है।

हाइलाइट्स:

  • एमपी के नर्मदापुरम जिले में दर्दनाक हादसा हो गया

  • जिले में पिकअप ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर

  • इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान गई

Narmadapuram Accident: तेजी से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से सामने आई है। जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है इस हादसे में 3 की मौत हो गई है।

तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:

नर्मदापुरम में पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

तीनों युवक सिमरा गांव के निवासी थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक सिमरा गांव के निवासी थे, जो पिपरिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया, पिपरिया की ओर से आ रहे पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवार काफी दूर तक गिरे, इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है।

प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे है। वाहनों की तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है। बीते दिनों ही शिवपुरी जिले के मगरौनी चौकी क्षेत्र में लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार भैंस भी मौत हो गई थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co