MP में भीषण हादसे: धार में वाहनों में आग लगने से दो की मौत, उमरिया में ट्रक-बोलेरो की टक्कर में कई घायल
Madhya Pradesh Accidents: एमपी में हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, वाहनों की रफ्तार व यातायात नियमों की अनदेखी से सड़कें खून से लाल हो रहीं है। आज फिर मध्यप्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में कई की जान गई है वही कई घायल है।
धार में दुर्घटना के बाद वाहनों में लगी आग, 2 की मौत:
पहला हादसा धार के गणेश घाट पर हुआ है। धार के गणेश घाट में दुर्घटना के बाद वाहनों में आग लगने से दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, घाट पर एक वाहन उतर रहा था, तभी घाट चढ़ रहे दो वाहनों से टक्कर हो गई। ऐसे में तीनों वाहनों ने आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
हादसे में एक बस भी आई चपेट में
इधर खबर मिली है कि, इस हादसे में एक बस भी चपेट में आ गई थी। ऐसे में यात्रियों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। बस में सवार यात्री सभी सुरक्षित रहे और बस वहां से रवाना भी हो गई। ऐसे में पुलिस बल मौके पर तैनात है।
उमरिया में ट्रक और बोलेरो की टक्कर
वही दूसरा हादसा मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में हुआ है। उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के लोढ़ा के पास मंसूरी पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सड़क से नीचे जा गिरी। इस टक्कर में कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मध्यप्रदेश में "तेज रफ्तार" से दौड़ रहे वाहन
बताते चले कि, एमपी में अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। इससे पहले मध्यप्रदेश के कई जिलों में हादसे हो चुके है नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर...
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।