धार में भीषण सड़क हादसा: बस ने बाइक को मारी टक्कर
धार में भीषण सड़क हादसा: बस ने बाइक को मारी टक्करSocial Media

धार में भीषण सड़क हादसा: बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी सहित दो बच्चों की मौत

Horrific road accident in Dhar: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस दौरान दो बच्चों समेत दंपती की मौत हो गई।

धार, मध्य प्रदेश। एमपी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे की खबरे सामने आती रहती है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों समेत दंपती की मौत हो गई, हादसा बस के बाइक को टक्कर मारने से हुआ है। हादसे की खबर सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जनकारी के अनुसार, धार जिले में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, दुर्घटना में बाइक चालक देवी सिंह, उनकी पत्नी अनीता और बेटा चेतन और एक बेटा चिंटू की मौत हो गई है। सभी धामनोद की ओर से गणेश घाट बाकानेर अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान भाटी ढाबे के सामने चौराहे से मोड़ लेते समय बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक पर सवार पति पत्नी और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल अवस्था में एक बालक को धामनोद भेजा गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

हादसे होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस ने बस को धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे पर रोक लिया। घटना से नाराज लोगों ने एबी रोड पर चक्काजाम किया और बस पर पथराव कर दिया। हादसे में मारे गए लोगों के नाम देविसिंह पिता बाबूलाल, अनीता पति देविसिंह, चेतन पिता देविसिंह , चिंटू पिता देविसिंह हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में गणपति घाट पर हो रहे हादसों को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली।

बताते चलें कि, बीते दिन गुरुवार देर रात एक टवेरा कार के बस से टकराने की वजह से बैतूल के झल्लार गांव के 11 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं उससे ठीक एक दिन पहले बीते बुधवार को मुरैना जिले में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co