मैंने ऐसा नहीं कहा कि कब्जा करो और पुलिस से मत डरो : इमरती देवी
मैंने ऐसा नहीं कहा कि कब्जा करो और पुलिस से मत डरो : इमरती देवीRaj Express

मैंने ऐसा नहीं कहा कि कब्जा करो और पुलिस से मत डरो : पूर्व मंत्री इमरती देवी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : जमीन पर कब्जा कर बाबा अंबेड़कर की मूर्ति लगवाने वाले बयान के बाद चर्चा में आईं सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने ग्वालियर में अपने बयानों पर सफाई दी है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जमीन पर कब्जा कर बाबा अंबेड़कर की मूर्ति लगवाने वाले बयान के बाद चर्चा में आईं सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने ग्वालियर में अपने बयानों पर सफाई दी है। इमरती देवी ने कहा कि मीडिया मेरे बयानों और वीडियो को तोड़-मरोड़कर अपने हिसाब से चलाते हैं। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा कि पुलिस से मत डरो और कब्जा करो। जो सच्चा है वह कभी पुलिस से नहीं डरेगा। बिलौआ में फिर कह रही हूं वहां गौशाला बनेगी और बाबा साहब के नाम पर बनेगी। किसी मनचले ने वहां मूर्ति लगा दी थी। एक महिला का इमरती देवी को चप्पल मारने की बात कहते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। इस पर सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री का कहना है कि जनता की नेता हूं। जब जनता प्यार करती है तो नाराज होने का अधिकार भी है।

मंगलवार को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आई सिंधिया समर्थक व मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने मीडिया के सामने आते ही अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दी थी। सबसे पहले इमरती देवी का आरोप था कि मीडिया उनको बदनाम कर रही है। उनके बयानों और तोड़-मरोडकर अपने हिसाब से काट-छांट कर चलाते हैं। जिससे इमरती देवी की बदनामी हो। पर मैं बता दूं कि मैं जनता की नेता हूं। मैं इसलिए लोकप्रिय हूं क्योंकि जनता के बीच जाकर काम करती हूं। यही कारण है कि लोग उनसें जलते हैं। सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने कहा है कि बिलौआ में मेरे बयानों का गलत मतलब निकाला गया। कोई गलत काम करेगा तो पुलिस से डरेगा, लेकिन गलत काम नहीं करेगा तो पुलिस से क्यों डरेगा। आज भी कह रही है कि बिलौआ में गौशाला बनेगी और उसका नाम बाबा साहब के नाम पर ही होगा। उनकी मूर्ति भी लगेगी।

कोई साबित कर दे तो में राजनीति छोड़ दूंगी :

जब इमरती देवी से पूछा गया कि उन्होंने डबरा में भीम आर्मी के एक नेता को देख लेने की धमकी दी थी। उसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस पर उनका कहना था कि बिल्कुल झूठ है। यदि मैंने धमकी दी होगी, ओर यह बात कोई साबित कर देता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी। इसके अलावा एक महिला ने पूर्व मंत्री सिंधिया समर्थक इमरती देवी को चप्पल मारने की बात कही है। इस पर उनका कहना है कि जनता मुझे चाहती है तो नाराज भी हो सकती है। पूर्व मंत्री इमरती देवी से पूछा गया कि क्या लगता है उनको कोई टारगेट कर रहा है। इस पर उनका कहना था कि तुम्हें तो सब पतो है। जब पूछा कि कौन परेशान कर रहा है तो कहा कि कोई नहीं कर रहा फिर कहा कि हमसे कोई आगे नहीं निकल पाएगा हम सबसे आगे हैं और रहेंगे।

मैंने ऐसा नहीं कहा कि कब्जा करो और पुलिस से मत डरो : इमरती देवी
इमरती के फिर बिगड़े बोल : बोली जो जमीन सरकारी वह हमारी, किसी से डरने की जरूरत नहीं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com