टॉप 100 में स्थान हासिल करने वाला देश का चौथा संस्थान बना आईआईएम इंदौर

इंदौर, मध्य प्रदेश : ग्लोबल एमबीए की श्रेणी में पाया मुकाम, ईपीजीपी के लिए 94 रैंक हासिल की, ओवरऑल सेटिसफेक्शन मानदंड में पांच बिजनेस स्कूल में से उच्चतम स्कोर 9.23 प्राप्त हुआ।
टॉप 100 में स्थान हासिल करने वाला देश का चौथा संस्थान बना आईआईएम इंदौर
टॉप 100 में स्थान हासिल करने वाला देश का चौथा संस्थान बना आईआईएम इंदौरSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। ग्लोबल एमबीए की श्रेणी में टॉप 100 में स्थान हासिल करने वाले देश का चौथा संस्थान आईआईएम इंदौर बन गया है। आईआईएम इंदौर ने एफटी रैंकिंग के टॉप 100 बिजनेस स्कूलों में स्थान बनाया है। संस्थान ने फुलटाइम ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम्स 2021 में अपने फ्लैगशिप वन इयर फुल टाइम रेसिडेंशियल पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एक्जीक्यूटिव्स (ईपीजीपी) के लिए रैंक 94 हासिल की है। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा हमें खुशी है कि हम टॉप 100 एफटी रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले देश के चौथे आईआईएम बन चुके हैं। इसका श्रेय पूरी संस्था को जाता है जिन्होंने इसउपलब्धि को प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर, समर्पित होकर कार्य किया है। उन्होंने कहा ईपीजीपी एक वर्षीय आवासीय कार्यक्रम है जो विशेष रुप से अनुभवी पेशेवरों व कार्यकारियों के लिए तैयार किया गया है ताकि वे प्रबंधकीय और अग्रणी संगठनों के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल औ क्षमताओं में ओर अधिक कौशल प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा अब हम टॉप 50 में आने का लक्ष्य रखते हैं और आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे।

ट्रिपल क्राउन एक्रिडिटेशन वाला देश का दूसरा बिजनेस स्कूल :

एफटी रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार, रैंकिंग के मापदंडों को मोटे तौर पर करियर में प्रगति, विविधता और संस्थानों के अनुसंधान/सीएसआर में बांटा गया था, जिन्हें 21 मानदंडों में वर्गीकृत किया गया। इसमें इस बार कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व यानि सीएसआर का एक नया मानदंड शामिल था। अन्य मानदंडों में लक्ष्य, पूर्व स्टूडेंट्स की सिफारिश की गई रैंक, लिंग अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट, अनुसंधान रैंक व वेतन, आदि शामिल है। आईआईएम इंदौर को ओवरऑल सेटिसफे क्शन मानदंड में भारत के पांच बिजनेस स्कूल में से उ'चतम स्कोर (9.23) प्राप्त हुआ है। आईआईएम इंदौर ट्रिपल क्राउन एक्रिडिटेशन प्राप्त करने वाला देश का दूसरा बिजनेस स्कूल है। यानि एएमबीए, एएसीएसबी और ईक्यूयूआईएस से तीन महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मान्यताएं प्राप्त कर चुका है। संस्थान को एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 में भी 7वां स्थान मिला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com