Imarti Devi का बयान- महाराज मेरे भगवान, पिता समान हैं, ट्रोलर्स की परवाह नहीं

Gwalior, Madhya Pradesh: सिंधिया द्वारा इमरती देवी को गले लगाने वाली फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कई सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद इमरती देवी का बयान सामने आया है।
Imarti Devi का बयान
Imarti Devi का बयानPriyanka Yadav-RE

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। इन दिनों केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) द्वारा इमरती देवी (Imarti Devi) को गले लगाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्व मंत्री इमरती देवी को गले लगाने वाली फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर कई सवाल भी खड़े किए थे, जिसके बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है, इमरती देवी ने बयान देते हुए कांग्रेस को दिया मुंहतोड़ जवाब।

इमरती देवी का बड़ा बयान:

कांग्रेस की ट्रोलिंग पर इमरती देवी ने बड़ा बयान दिया है, बता दें कि बुधवार को प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ कटोराताल छत्री पर आईं पूर्वमंत्री इमरती देवी ने कांग्रेसियों को दो टूक जवाब दिया है, मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि- महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) मेरे भगवान, पिता समान हैं, ट्रोलर्स की परवाह नहीं।

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा-

मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सिंधिया मेरे पिता समान हैं, उनके केन्द्रीय मंत्री बनने पर मेरे मन की भावनाएं छलकीं मेरे आंसू आ गए तो उन्होंने पहले मेरे सिर पर हाथ रखा फिर गले लगाकर कहा कि इमरती मैं हमेशा आपके साथ हूं। कभी घबराना नहीं। इमरती देवी बोली- इसका फोटो वायरल हुआ तो कांग्रेस सहित कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था, कांग्रेस भावनाओं को नहीं समझती, उनको जो समझना है समझें, जो अर्थ निकालना है निकालें।

जो कांग्रेसी आलोचना कर रहे हैं वो भावनाओं को नहीं पहचानते हैं, जिसे जो कहना है वो कहता रहे, मुझे परवाह नहीं है

पूर्व मंत्री इमरती देवी

आपको बता दें कि सिंधिया को पिछले सप्ताह कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, जिसके बाद सिंधिया को बधाई देने के लिए उनके सैंकड़ों समर्थक दिल्ली पहुंचे थे, वहीं, 8 जुलाई को इमरती देवी ने दिल्ली में सिंधिया के दफ्तर पहुंचकर उनको केन्द्रीय मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी थीं, इस दौरान इमरती देवी की आंखों में आंसू छलक पड़े, इमरती देवी को भावुक होते देख सिंधिया आगे आकर इमरती देवी को गले लगा लिया था, उस दौरान वहां मौजूद मीडिया के कैमरों में ये तस्वीर कैद हो गई, जिसके बाद ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- Scindia काे बधाई देते हुए भावुक हुई इमरती देवी, आंखाें से छलके आंसू

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com