MP में कोई भी गरीब परिवार कच्चे मकान या झोपड़ी में नहीं रहेगा, सभी को दिए जाएंगे पक्के मकान: CM

बुधनी, मध्यप्रदेश। रायसेन के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बुधनी पहुंचे है, बुधनी में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया , इस दौरान कही ये बड़ी बात...
बुधनी में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
बुधनी में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित Social Media

बुधनी, मध्यप्रदेश। आज रायसेन के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी पहुंचे है, बुधनी में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया है। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि BJP के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ जाइये।

जनसभा को संबोधित कर सीएम ने कहा-

जनसभा को संबोधित कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "तीन लोक से न्यारी बुधनी, मुझे जान से प्यारी बुधनी" बुधनी से मुझे बहुत प्यार है। बुधनी के विकास के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बुधनी का मुझ पर जो कर्ज है, उसे यहां का विकास कर उतार रहा हूं। हमारी बुधनी में 500 करोड़ का 750 बिस्तर वाला मेडिकल कॉलेज बनेगा, जहां बुधनी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र के भी लोगों को सुविधा मिलेगी।

बुधनी अब धीरे-धीरे नगर से महानगर बनने की ओर बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

बुधनी में सीएम ने कही ये बड़ी बात

वही आगे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, प्रदेश में कोई भी गरीब परिवार कच्चे मकान या झोपड़ी में नहीं रहेगा। सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे। एक साथ एक ही साल में नहीं हो पाएंगे, तो अगले दो-तीन साल में सभी के पक्के मकान हो जाएंगे। सीएम बोले- आने वाले तीन साल में कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा, भले ही छोटा-सा मकान हो, लेकिन पक्का होगा, जिसमें गरीब अपने बच्चों के साथ सुखपूर्वक रह सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने बुधनी के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री से भी अनुरोध किया है। हमारी बुधनी से नेशनल हाईवे निकल रहा है जिससे हमारे देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी हो जाएगी, विकास को गति मिलेगी। गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़-लिख कर आगे बढ़ें, इसके लिए हम 28 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाएंगे, जिसमें अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाओं के साथ लैब, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए बस की व्यवस्था होगी।

  • मेरे मन में एक तड़प थी कि किसान और मजदूर के बेटा-बेटी भी अच्छे स्कूल में पढ़ें, सीएम राइज स्कूल से मेरी यह इच्छा पूर्ण होगी, जिसमें शानदार बिल्डिंग के साथ शिक्षा की उत्कृष्ट व्यवस्था होगी।

  • मेरे बच्चों मन लगाकर पढ़ाई करो, तुम्हारी मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ और आईआईएम की फीस भी तुम्हारा मामा भरवायेगा, बेटे-बेटियों पढ़ो और अपने सपनों को साकार करो, मैं तुम्हारे साथ हूं।

  • बच्चों की उच्च शिक्षा में भी कभी कमी नहीं रहने दूंगा। इसी बुधनी के नितेश शर्मा नामक छात्र की मैंने 54 लाख रुपए की फीस भी भरी है। मेरे बच्चों, तुम पढ़ो और आगे बढ़ो, फीस की चिंता मामा पर छोड़ दो।

  • हमने फिर से तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ कर दी है। तुम्हारा मामा बेटा श्रवण कुमार बनकर बुजुर्ग माता-पिता को तीर्थ दर्शन करवायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com