बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती, इसलिए MP में हमने लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना बनाई: मुख्यमंत्री
छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। आज छिंदवाड़ा के बिछुआ में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद सीएम शिवराज ने स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का कन्यापूजन व दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया और यहां करोड़ों रुपयों की लागत के अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया है।
कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बात
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जब मैं छिंदवाड़ा आता हूँ तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है। हम घोषणा भी करते हैं और उसका पालन भी करते हैं। जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हमने किया है। उसका शिलान्यास भी हमने किया था और भूमिपूजन भी। मुख्यमंत्री बोले- बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती। इसलिए मध्यप्रदेश में हमने लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना बनाई। जिन लाड़ली बेटियों को मैंने गोद में खिलाया था, वह अब कॉलेज जा रहीं हैं और उनकी फीस मामा भरवा रहा है।
मेरी सरकार भोपाल से नहीं गाँव की चौपाल से चलेगी : CM
आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा राज है। इसलिए मेरी सरकार भोपाल से नहीं गाँव की चौपाल से चलेगी और हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया। हमने तय किया कि सरकारी अधिकारी गाँव-गाँव जाकर आवेदन लेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा- जो गरीबों के हक पर डाका डाले, उन्हें सताए उनके लिए मेरे पास एक ही तरीका है, उन्हें नष्ट कर देना। ऐसे लोगों को मैं कभी माफ नहीं कर सकता।
छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री ने कही ये महत्वपूर्ण बातें
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 38 योजनाओं में 83 लाख नाम हमने जोड़े, ताकि कोई गरीब वंचित न रहे। जनता के कल्याण के लिए खजाने में कोई कमी नहीं है। आज ही छिंदवाड़ा के विकास के लिए 1 हजार करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया है।
लोकतंत्र का लक्ष्य जनता की सेवा है, गरीबों का कल्याण है। जो जन कल्याण के बेहतर कार्य करेगा, उसका मैं सम्मान करुंगा, पुरस्कार दूंगा, लेकिन जो जनता के कामों में गड़बड़ करेगा, गरीबों के अधिकार छीनेगा, उस पर कार्रवाई करूंगा।
लोकतंत्र का लक्ष्य जनता की सेवा है, गरीबों का कल्याण है। जो जन कल्याण के बेहतर कार्य करेगा, उसका मैं सम्मान करुंगा, पुरस्कार दूंगा, लेकिन जो जनता के कामों में गड़बड़ करेगा, गरीबों के अधिकार छीनेगा, उस पर कार्रवाई करूंगा।
पेसा अधिकार नियम के तहत जनजातीय समुदाय को कई अधिकार प्राप्त हो रहे हैं। जनजातीय क्षेत्र की जमीन में गड़बड़ी नहीं हो सकती है। हर साल ग्रामसभा के सामने जमीनों की जानकारी रखी जाएगी, गड़बड़ी होने पर वहीं उसका सुधार किया जाएगा।
जमीन पर कब्जे या चुनाव लड़ने की नियत से जो लोग जनजातीय बेटियों से शादी करके बाद में उसे धोखा देते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसी प्रवृत्ति पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। बेटियों के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।