हिंदी दिवस
हिंदी दिवस Social Media

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सीएम ने हिंदी भाषा को अभिमान बताते हुए दी शुभकामनाएं, किया पौधारोपण

विश्व हिंदी दिवस : सीएम ने विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाये देते हुए इंदौर के 'नमो ग्लोबल गार्डन' में प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।

मध्यप्रदेश। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी दिवस की शुभकामनाये देते हुए इंदौर के 'नमो ग्लोबल गार्डन' में प्रवासी भारतीयों तथा सम्मलेन में शिरकत करने आये अतिथियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। हिंदी दिवस के अवसर पर सीएम के अलावा अन्य नेताओं ने भी शुभकामनाये दी है।

सीएम ने दी शुभकामनाये :

आज 10जनवरी को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट से हिंदी भाषा को अपना अभिमान और गौरव बताते हुए देशवाशियों को शुभकामनाहे दी हैं और प्रवासी सम्मलेन में आये मेहमानो के साथ मिलकर इंदौर के गार्डन में पौधरोपण भी किया। हिंदी दिवस पर सीएम ने ट्वीट में कवि भारतेन्दु हरिश्चंद्र की पंक्तियों से हिंदी भाषा के महत्व को समझाते हुए कहा- निज भाषा उन्नति अहै,सब उन्नति को मूल। बिन निज भाषा-ज्ञान के,मिटत न हिय को सूल।-भारतेन्दु हरिश्चंद्र

#विश्व_हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं!

मातृभाषा, राष्ट्र की शक्ति का सशक्त आधार है। हिन्दी हमारा गौरव और अभिमान है। हिन्दी से विशेष अनुराग हो और अन्य भाषाओं से भी प्रेम हो।

CM

हिन्दी भाषा भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा: गृहमंत्री

हिंदी दिवस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने शुभकामनाये देते हुए हिंदी भाषा को भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताया है, साथ ही अनेकता में एकता को स्थापित करने का सूत्रधार बताते हुए हिंदी भाषा की महत्ता को उजागर किया है।

बता दें कि, आज इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मलेन का अंतिम दिन है। आज इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ने के लिए राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू आ रही हैं, सीएम ने ट्वीट कर उनके आने की उत्सुकता जाहिर की हैं साथ ही सुरक्षा के इंतजामों की जांच की हैं। बताया जा रहा हैं कि, इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के अंतिम दिन मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 57 मेहमानों को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित करेंगी। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को भी यह सम्मान दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co