सीएम ने सिंचाई परियोजनाओं को दी सौगात
सीएम ने सिंचाई परियोजनाओं को दी सौगातSocial Media

मंदसौर में बोले सीएम- किसानों के खेत तक पानी पहुँचाने का काम भाजपा सरकार ने किया

मंदसौर, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले में आयोजित किसान सम्मेलन में 5,477 करोड़ लागत की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया है।

हाइलाइट्स-

  • विकास पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले में आयोजित 'जन दर्शन'

  • किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले को सौगात दी

  • सीएम ने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया

मंदसौर, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले को सौगात दी है यहां आयोजित किसान सम्मेलन में 5,477 करोड़ लागत की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया है।

मंदसौर जिले में आयोजित कार्यक्रम-

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सीएम ने मंदसौर में आयोजित किसान सम्मेलन में 418 करोड़ 32 लाख की लागत की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण एवं 876 करोड़ 62 लाख की लागत की मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर किसानों को सौगात दी। गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से 62 गांवों की जमीन सिंचित होगी और लगभग 16,860 किसान व नागरिक लाभान्वित होंगे, मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना से 126 गांवों की जमीन सिंचित होगी और लगभग 75 हजार किसानों को लाभ पहुंचेगा।

मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, एक जमाने में बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था, बेटियों को बोझ मानकर उन्हें कोख में ही मार दिया जाता था बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती, बेटी है तो कल है। इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाकर 45 लाख बेटियों को लखपति बना दिया। हमने चुनाव में बहन-बेटियों के लिए 50% सीटें आरक्षित कर दीं, अब बेटियां चुनाव जीतकर गांवों और शहरों की सरकार चला रही हैं महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने पर रजिस्ट्री शुल्क 1% करके हमने बहनों को भी संपत्ति का मालिक बनवा दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- बहनें आर्थिक रूप से सशक्त बनें, उन्हें परिवार के सामने पैसों के लिए हाथ ना फैलाना पड़े, इसलिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना यो जना बनाई। इस योजना के तहत हम सवा करोड़ बहनों के खाते में 1 हजार रुपया महीना डाल रहे हैं। बहनों... ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है, पैसा पास होता है तो सम्मान बढ़ जाता है। अभी भाजपा सरकार 1 हजार हर महीना दे रही है, लेकिन चिंता मत करना इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर हम ₹3 हजार तक ले जाएंगे।

वही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस ने दशकों तक देश पर राज किया, मैं पूछना चाहता हूँ कि मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ क्या कर रहे थे? किसानों को सिंचाई के लिए पानी क्यों नहीं दे पाए? किसानों के खेत तक पानी पहुँचाने का काम भाजपा सरकार ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co