सीएम ने “कोटवार सम्मेलन” में दी सौगातें
सीएम ने “कोटवार सम्मेलन” में दी सौगातें Social Media

कोटवार भाई-बहनों के मानदेय में प्रति वर्ष 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की जायेगी: मुख्यमंत्री

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित 'कोटवार सम्मेलन' में कोटवार भाई-बहनों को दी अनेक सौगातें...

हाइलाइट्स :

  • आज भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित 'कोटवार सम्मेलन'

  • एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'कोटवार सम्मेलन' में सहभागिता की

  • सीएम ने भोपाल में आयोजित 'कोटवार सम्मेलन' में कोटवार को दी अनेक सौगातें...

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल के लाल परेड मैदान में 'कोटवार सम्मेलन' कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 'कोटवार सम्मेलन' में सहभागिता की।

कोटवार सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कोटवार गाँव के चलते-फिरते गूगल हैं। कोटवार का काम कलेक्टर-कमिश्नर नहीं कर सकते। जैसे बिना ग्राम देवता की पूजा के कोई शुभ कार्य प्रारंभ नहीं होता, वैसे ही बिना कोटवार की जानकारी के गाँव में कोई काम आगे नहीं बढ़ता। साथ ही सीएम ने कोटवारों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की।

सीएम ने “कोटवार सम्मेलन” में दी सौगातें -

- कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ

- वर्दी का रंग अब खाकी होगा।

- रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 1 लाख की राशि

- मानदेय में हर साल 500 की वृद्धि

- सेवा भूमि रहित कोटवारों का मानदेय 8000 होगा

- 3 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय बढ़ाकर 2000 होगा

- साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 1200 होगा

- CUG मोबाइल सिम, रिचार्ज

- परिवार को लाड़ली बहना योजना का लाभ

आज मुख्यमंत्री ने कहा- कोटवार, राजस्व प्रशासन की रीढ़ की हड्डी हैं। आप प्रशासन के लिए कर्णधार हैं। आपके पास गाँव की सभी जानकारी होती है, जिसके आधार पर कई कार्य सहजता से संपन्न हो जाते हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने सबसे पहले कोटवार पंचायत बुलाई थी। आप सब स्वस्थ और प्रसन्न रहें, इसके लिए सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही कोटवारों की वर्दी का रंग खाकी किया जाएगा।

मेरे कोटवार भाइयों - बहनों, ये सफर यहीं नहीं रुकेगा, आगे भी मैं आपके भलाई के लिए काम करता रहूंगा। आप गांव की चिंता करिए, आपकी चिंता करने का काम मेरा है।

CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co