राज्य स्तरीय सम्मेलन में कमलनाथ ने BJP को घेरा
राज्य स्तरीय सम्मेलन में कमलनाथ ने BJP को घेराPriyanka Yadav-RE

भारत जोड़ो अभियान सम्मेलन में कमलनाथ ने BJP को घेरा और मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को गुमराह कार्यक्रम बताया

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल के गांधी भवन में भारत जोड़ो अभियान के राज्य स्तरीय सम्मेलन में कमलनाथ शामिल हुए है, यहां भाजपा पर तंज कसते हुए कही ये बात...

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के गांधी भवन में भारत जोड़ो अभियान के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल हुए है, भारत जोड़ो अभियान सम्मेलन में कमलनाथ ने भाषण देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है और 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' को गुमराह कार्यक्रम बताया है।

भोपाल के गांधी भवन में भारत जोड़ो अभियान के राज्य सम्मेलन

सरकार अब मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही: नाथ

बता दें, बुधवार को मध्यप्रदेश कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' को स्वीकृति दी है। इस योजना को लेकर कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसा है और कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुमराह करने का कार्यक्रम बताया है। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के 5 महीने बचे हैं, अब युवा याद आ रहे, किसान याद आ रहे, बहनें याद आ रहीं। सरकार अब मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा-

वही, कमलनाथ ने भोपाल के गांधी भवन में भारत जोड़ो अभियान के राज्य सम्मेलन में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस के बारे में मत सोचिए। देश-प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर सच्चाई का साथ देना। एमपी के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। बिजली के खंभों पर तार नहीं हैं और तार हैं, तो बिजली नहीं है, 3 लाख 30000 करोड़ का कर्जा MP पर लाद दिया। इसका ब्याज चुकाने के लिए और कर्ज लिया जा रहा, हमारे अतिथि शिक्षक, संविदा शिक्षक, आशा, उषा कार्यकर्ता सब परेशान हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co