सिवनी में आयोजित 'महिला महासम्मेलन' में CM ने दी करोड़ों की सौगात, कार्यक्रम में कही ये बातें...
MP: आज सिवनी में 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन' एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के दूरस्थ गाँव व कस्बों से पधारीं लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया।
सिवनी में आयोजित कार्यक्रम :
CM ने कार्यक्रम का कन्या पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और जनजातीय जननायकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इसके बाद 'महिला महासम्मेलन' में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ों की सौगात दी, मिली जानकारी केव मुताबिक, आज सीएम ने सिवनी जिले के केवलारी में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन' एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों के वितरण कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया है।
इस दौरान CM ने कहा- "लाड़ली बहना योजना" केवल योजना नहीं है। यह एक सामाजिक क्रांति है। बहनों की जिंदगी बदलने का महाअभियान है। बहनों के चेहरों पर चमक आए और उनके चेहरे पर मुस्कान आए, इसके लिए भाजपा सरकार काम कर रही है। मेरी बहनों, तुम्हारी जिंदगी में दुःख व तकलीफ नहीं रहने दूँगा। तुम्हारा यह विश्वास और स्नेह ही तो मेरे जीवन की पूँजी है। केवलारी, सिवनी में 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन' में पधारी सभी बहनों को प्रणाम करता हूँ।
मेरी बहनों... भैया तुम्हारे साथ है, चिंता मत करना। तुम्हारी जिंदगी बदल कर रहूंगा, इसी में मेरी जिंदगी की सफलता है।
मुख्यमंत्री शिवराज
जानें सीएम के भाषण की बातें
हमने राजनीति में बहनों को सशक्त बनाया है। स्थानीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित की। बड़ी संख्या में बहनें चुनाव जीतकर आई हैं और अच्छी सरकार चला रही हैं।
प्रदेश की बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। इस योजना में गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की बहनों के खाते में हर माह ₹1000 डाले जाएंगे।
मेरी बहनों, भैया आपके साथ है, चिंता मत करना। आपकी जिंदगी बदल कर रहूंगा, इसी में मेरी जिंदगी की सफलता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।