सीएम ने जिलेवासियों को दी कई सौगातें
सीएम ने जिलेवासियों को दी कई सौगातेंPriyanka Yadav-RE

सीएम शिवराज ने टीकमगढ़ जिलेवासियों को दी कई सौगातें, कहा- "बहनें मजबूर न रहें मजबूत बनें"

Tikamgarh News: 'महिला सम्मेलन कार्यक्रम' में सीएम शिवराज ने लगभग 138 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, इस कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बातें...

हाइलाइट्स:

  • टीकमगढ़ जिले के जतारा में आयोजित "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना" सम्मेलन

  • इस कार्यक्रम में सीएम ने जिलेवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दी

  • सीएम ने कहा- मेरी बहनों..पैसा इज्जत, विश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाता है

Tikamgarh News: आज टीकमगढ़ के जतारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंच गए है। टीकमगढ़ में सबसे पहले मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने माधवराव सिंधिया स्मृति उद्यान, टीमकगढ़ में मध्यप्रदेश के लोकप्रिय जननेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए है।

टीमकगढ़ में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री
टीमकगढ़ में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रीSocial Media

टीकमगढ़ के जतारा में आयोजित कार्यक्रम

सीएम ने जिलेवासियों को दी विकास की विभिन्न सौगातें

सीएम ने टीकमगढ़ जिले के जतारा में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सहभागिता करने पधारीं बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को लाड़ली बहनों ने राखी भेंटकर महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने वाली 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' लागू करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। 'महिला सम्मेलन कार्यक्रम' में सीएम ने लगभग 138 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर जिलेवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दीं।

सीएम ने जिलेवासियों को दी विभिन्न सौगातें
सीएम ने जिलेवासियों को दी विभिन्न सौगातेंSocial Media

टीकमगढ़ में सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरी बहनों..पैसा इज्जत, विश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाता है। बहनें मजबूर न रहें मजबूत बनें, इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। आज प्रदेश की सवा करोड़ बहनों को भाजपा सरकार हर महीने 1 हजार रुपये दे रही है। बहनों... ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है, पैसा पास होता है तो सम्मान बढ़ जाता है। अभी भाजपा सरकार 1 हजार हर महीना दे रही है, लेकिन चिंता मत करना इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर हम 3 हजार तक ले जाएंगे। पैसा इज्जत, विश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाता है। बहनें मजबूर न रहें मजबूत बनें, इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री बोले- मैने देखा है एक जमाने में बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था। बेटियों के बिना ये दुनिया नहीं चल सकती, बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे? इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाकर बेटियों को वरदान बना दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co