इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट 2022
इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट 2022Raj Express

इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट 2022: मध्यप्रदेश बेस्ट स्टेट , 5 स्मार्ट सिटी को 13 अवार्ड

India Smart Cities Awards Contest-2022: संयुक्त सचिव एवं मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटीज मिशन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 अगस्त को अवार्ड्स के परिणाम घोषित किये गये हैं।

हाईलाइट्स:

  • भोपाल को सदर मंजिल रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के लिये द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

  • इंदौर को स्वच्छता थीम में प्रथम स्थान मिला है।

  • जबलपुर को इकोनॉमी थीम में स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटर के लिये प्रथम।

  • ग्वालियर को ईसीसीसी बिजनेस मॉडल थीम में इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिये तृतीय स्थान

  • सागर को मोबेलिटी थीम पर इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम इम्प्रूविंग रोड सेफ्टी के लिये तृतीय स्थान मिला है।

भोपाल,मध्यप्रदेश। इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स कॉन्टेस्ट-2022 (India Smart Cities Awards Contest-2022) में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर मप्र की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणी में 13 अवार्ड मिले हैं। मप्र को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है। इंदौर नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड में प्रथम स्थान पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने इस उपलब्धि के लिये स्मार्ट सिटी के नागरिकों और विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह अवाड्र्स मुख्यमंत्री चौहान के कुशल मार्गदर्शन में किये गये कार्यों के कारण मिले हैं।

संयुक्त सचिव एवं मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटीज मिशन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 अगस्त को अवार्ड्स के परिणाम घोषित किये गये हैं। प्रोजेक्ट अवाड्र्स में स्मार्ट सिटी इंदौर को 5, भोपाल को एक, जबलपुर को 2, ग्वालियर को एक और सागर को एक अवार्ड मिला है। स्वच्छता थीम में गोबरधन बॉयो सीएनजी प्लांट, शहरी पर्यावरण थीम में एयर क्वालिटी इम्प्रूवमेंट और अहिल्या वन विथ वर्टिकल गॉर्डन और जल थीम में सरस्वती और कान्ह लाइफ लाइन, रेनवाटर हॉर्वेस्टिंग एवं झीलों, कुओं और बावडिय़ों के कायाकल्प के लिये इंदौर को प्रथम स्थान मिला है। बिल्ट इन्वायरमेंट थीम में रिवर फ्रंट डेव्हलपमेंट के लिये इंदौर को द्वितीय स्थान मिला है।

भोपाल को सदर मंजिल रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट के लिये द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इकोनॉमी थीम में जबलपुर को स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटर के लिये प्रथम एवं इंदौर को वेल्यू केप्चर फायनेंसिंग के लिये द्वितीय स्थान मिला है। गवर्नेंस थीम में जबलपुर को इम्पलीमेंटेशन ऑफ 311 एप्लीकेशन के लिये तृतीय स्थान मिला है। आईसीसीसी बिजनेस मॉडल थीम में ग्वालियर को इंटेलीजेंट ट्रेफि क मैनेजमेंट सिस्टम के लिये तृतीय स्थान और मोबेलिटी थीम पर सागर को इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम इम्प्रूविंग रोड सेफ्टी के लिये तृतीय स्थान मिला है। इनोवेशन अवार्ड श्रेणी में कोविड इनोवेटिव थीम पर इंदौर को कोविड-19 रिस्पांसेस-मल्टीपल इनिशिएटिव्स के लिये द्वितीय स्थान मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com