Police Station
Police StationSocial Media

Indore Crime News : कोर्ट के आदेश बाद टीआई और थानेदार पर केस दर्ज

विजय श्रीनगर के आकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके मोबाइल पर मैसेज मिला था जिसमें मौत के लिए तात्कालिक चंदन नगर थाना प्रभारी दिलीपपुरी और थानेदार विकास शर्मा को जिम्मेदार बताया था।

इंदौर,मध्यप्रदेश । कोर्ट के आदेश बाद टीआई दिलीप पुरी और थानेदार विकास शर्मा के खिलाफ  अजाक थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। युवक की आत्महत्या को लेकर आरोप था कि थानेदार और टीआई ने मिलकर प्रताडि़त किया था। पुलिस प्रकरण दर्ज करने में टालम टोली कर रही थी। विजय श्रीनगर के आकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके मोबाइल पर मैसेज मिला था जिसमें मौत के लिए जिम्मेदार तात्कालिक चंदन नगर थाना प्रभारी दिलीपपुरी और थानेदार विकास शर्मा को जिम्मेदार बताया था। बताते हैं कि किसी मामले को लेकर आकाश को प्रताडि़त किया गया था। इस मामले में आकाश के परिवार वालों ने कोर्ट में परिवाद लगाया था। दर्ज प्रकरण में एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं भी लगी है। अब मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को जांच सौंपी जाएगी।

 टक्कर में पांच माह का बालक की मौत

खजराना में तेज गति कार ने सड़क पार कर रही मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में मां की गोद से पांच माह का बालक सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई। मां गंभीर रुप से घायल हो गई।  हादसे के बाद पति ने बाइक से पीछा कर कार चालक को पकड़ा। कार चालक नशे में बताया गया है। मासूम की मौत की खबर अस्पताल में घायल उसकी मां को भी नहीं दी है। बालक काफी मन्नतों के बाद हुआ था और मन्नत पूरी करने के लिए माता-पिता वैष्णो देवी जाने वाले थे इससे पहले ही बालक ने दुनिया से विदाई ले ली। 

खजराना के संजीवनी नगर में रहने वाले प्रदीप मंडाले और उनकी पत्नी शीतल झलारिया के पास ओपा पार्क में नौकरी करते हैं। पति-पत्नी अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर खजराना में प्रदीप की मां के घर जाने वाले थे। प्रदीप और तीन साल की बेटी ने सड़क पार कर ली थी। इनके पीछे शीतल पांच माह के मोक्ष के साथ सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने इन्हें टक्कर मार दी। मासूम मां की गोद से उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मां शीतल भी टक्कर लगने से गंभीर रुप से घायल हो गई। पत्नी और बेेटे को लहूलुहान देखकर प्रदीप और कुछ लोगों ने टक्कर मारने वाली कार का पीछा किया और करीब दो किमी दूर जाकर कार रोक ली। कार में तीन लोग थे दो लोग तो भाग गए और एक को पकड़ लिया। इसे खजराना पुलिस को सौंप दिया गया है।

पता चला है कि बेटे के लिए पति-पत्नी ने वैष्णो देवी से मन्नत मांगी थी। उसके जन्म में भी मां को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। गंभीर रुप से घायल मोक्ष की मां शीतल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शीतल को अभी तक बच्चे की मौत की खबर नहीं दी है। खजराना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एमवाय में ड्रेसिंग करने वाली पट्टी से लगाई फांसी 

देशगांव ,खंडवा से एमवाय अस्पताल में इलाज करवाने आए एक मरीज ने अस्पताल के चेस्ट वार्ड में ड्रेसिंग करने वाली पट्टी से फांसी लगाकर जान दे दी। गाडिय़ों में ग्रीस करने का काम करने वाले राजू पिता कल्लू काम निपटाने के बाद सड़क किनारे सुस्ता रहा था तभी एक ट्रक ने रिवर्स लेने के दौरान उसके पैर पर ट्रक चढा दिया था। इस हादसे के बाद उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां इलाज के दौरान उसका एक पैर काट दिया था। राजू के बेटे शिवा ने बताया कि पैर कटने के कारण वे बेहद तनाव में आ गए थे। बीती रात उनकी बहन मिलने के बाद चली गई। इसी दौरान वे खुद घसीटते हुए वार्ड के बाथरूम में गए और ड्रेसिंग करने वाली पट्टी से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच रही है। 

होली जलाने का बोलकर घर से निकला और खा लिया था जहर

 होली के दिन मां से होली जलाने का कहकर निकले एक लड़के ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था। उसने खुदकुशी क्यों की है यह पता नहीं लगा है। मृतक का नाम प्रकाश पिता देवी सिंह निवासी बाहुबली नगर गांधीनगर है। उसने गांधीनगर इलाके के एक अस्पताल के मैदान में ही जहर खा लिया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। उसने यह कदम क्यों उठाया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co