Indore news: अंकित की भाभी ने ही की थी गैर इरादतन हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर। दुर्गानगर में घर में मिली बड़नगर के अंकित साल्वी की रक्तरंजित लाश और वहां लहूलुहान मिली भाभी के बयान बाद पुलिस इस असमंजस में थी कि अंकित की मौत कैसे हुई थी। भाभी ने बयान दिया था कि अंकित मुझे चाकू की नोक पर अपने साथ ले जाना चाहता था,संबध बनाना चाहता था मैंने विरोध किया तो उसने मुझ पर हमला करने के साथ ही खुद चाकू मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को महिला की बात पर यकीन नहीं था। मामले की जांच पड़ताल हुई और पता चला कि महिला ने ही अंकित को चाकू मारा था जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी भाभी के खिलाफ धारा 304 ,गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि एरोड्रम पुलिस को 15 मई को सूचना मिली थी कि दुर्गानगर में रहने वाले पवन के घर उसके चचेरे भाई अंकित सालवी की लाश पड़ी हुई है। पुलिस वहां पहुंची तो पवन की पत्नी वहां मिली उसने बताया कि वह मुझे अपने साथ ले जाना चाहता था,इनकार करने पर उसने खुद ही आत्महत्या कर ली है।
पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और मेडिकल एक्सपर्टस से चाकू के घाव की जांच करवाई तो पता चला कि अंकित ने ये घाव खुद नहीं मारे थेे। ये स्पष्ट होने के बाद अंकित की भाभी से पूछताछ की गई तो उसने कबूला कि मैने अपने बचाव में अंकित पर चाकू से हमला किया था। जो उसकी जांघ पर लगा ज्यादा रक्त बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अंकित बड़नगर का गुंडा था और उसके खिलाफ कई केस पहले से ही दर्ज मिले थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।