Indore News: छावनी इलाके में बने गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का बारदान जलकर राख
Indore News: एमपी के इंदौर जिले से आगजनी का ताजा मामला सामने आया है, यहां अचानक बारदाना गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में आग भड़कने से उसमें रखा लाखों का बारदाना जलकर राख हो गया है।
गोदाम में भीषण आग:
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह इंदौर के छावनी इलाके में बने एक बारदान गोदाम में भीषण आग लग गई। इसमें रखा लाखों का बारदान जलकर राख हो गया।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का किया प्रयास
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक आग मंगलवार अल सुबह लगी, उसे बुझाने की कोशिशें की जा रही है।
इससे पहले छावनी मुरई मोहल्ला में रुई गोदाम में लगी थी भीषण आग
बता दें, इससे पहले इंदौर संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी मुरई मोहल्ला में रुई गोदाम में भीषण आग लग गई थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग बुझाई थी गोदाम में रखी लाखों रुपए की रुई पूरी तरह जल गई थी ऐसे में यहां आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
एमपी में तेजी से बढ़ गई है आगजनी की घटनाएं
एमपी में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। बीते दिनों ही कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत बारदाना गोदाम में आग भड़कने से उसमें रखा लाखों रुपये का बारदाना जलकर राख हो गया था। गोदाम मालिक ने बताया था गोदाम में लगभग तीन से चार लाख बारदाना रखा हुआ था, आग लगने से लाखों रुपये का बारदाना जलकर राख हो गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।