Indore: कचरा गाड़ी में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में रोजाना किसी न किसी जिले से भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आग लगने की घटना का मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, यहां फूटी कोठी चौराहे पर आज दोपहर में कचरा गाड़ी में भीषण आग लग गई।
नगर निगम के कचरा वाहन में आग:
मामला इंदौर शहर के फूटी कोठी चौराहे का है, मिली जानकारी के मुताबिक, यहां आज नगर निगम के कचरा वाहन में आग लग गई। आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। अचानक लगी आग से घबराए ड्राइवर ने वाहन से कूदकर जान बचाई हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
वही आग के चलते यहां का ट्रैफिक बंद कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। घटना के बाद ड्राइवर ने बताया वह गाड़ी में डीजल डलवा कर लौट रहा था। इस दौरान डीजल टैंक के निचले हिस्से में आग लग गई। ऐसे में वह गाड़ी साइड में खड़ी कर कूद गया।
बताते चलें कि, प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं से कुछ अनहोनी की खबर सामने आ ही रही हैं। इस बीच प्रदेश में आगजनी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं, कल ही सतना के बिरसिंहपुर में आग लगने से कई परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी, यहां देर रात शॉर्ट सर्किट से एक कच्चे मकान में आग लग गई थी साथ ही, उसी मकान से लगे 5 और कच्चे मकान थे। जिसके कारण देखते ही देखते आग ने सभी मकानों को अपनी चपेट में ले लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।