Indore: बाइक पर सिगड़ी जलाकर हाथ सेंकना पड़ा महंगा
Indore: बाइक पर सिगड़ी जलाकर हाथ सेंकना पड़ा महंगाSocial Media

Indore: सर्द रात में चलती बाइक पर सिगड़ी जलाकर हाथ सेंकना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

इंदौर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के इंदौर में युवकों ने चलती बाइक पर सिगड़ी जलाकर हाथ सेंके, इस मामले में इंदौर पुलिस ने अब इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है ऐसे में सर्द रात में मध्य प्रदेश के इंदौर से एक स्टंटबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे चलती बाइक पर युवक सिगड़ी जलाकर हाथ सेंक रहे है, इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

दो युवक बाइक पर सिगड़ी जलाकर हाथ सेंककर ले रहे थे मजा:

ये खबर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से सामने आई है। इंदौर में ठंड से बचने के लिए एक युवक चलती गाड़ी में जलती सिगड़ी पर आग तापता नजर आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर में एक युवक बाइक चला रहा है तो दूसरा युवक बाइक पर पीछे बैठकर आग से हाथ सेंक रहा है। इस मामले में इंदौर पुलिस ने अब इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

मामले पर उप निरीक्षक ने बताया-

वीडियो देख पुलिस हरकत में आई और उस गाड़ी को जब्त कर लिया जिस पर यह कारनामा किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 285, 290 और 279 के तहत केस दर्ज किया है। वहीं वीडियो को लेकर आरोपियों के परिजनों को भी फटकार लगाई गई। ये वीडियो बनाने वाले युवक पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल दूर है।

मामले पर उप निरीक्षक ने बताया

इस मामले पर उप निरीक्षक ने बताया कि "चलती बाइक पर 2 युवकों का सिगड़ी जलाकर हाथ सेंकने का वीडियो वायरल हुआ, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हमने लड़कों का पता लगाया मगर वो अभी घर पर नहीं हैं, हमने बाइक को सीज करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया है"

बता दें, सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए युवा अलग-अलग तरह की तरकीब खोज लेते हैं। लेकिन इन तरकीबों के जरिए वीडियो बनाते समय युवा नियम तोड़ने जैसे काम भी करते हैं। इससे पहले महाकाल मंदिर में बॉलीवुड गाने पर वीडियो बनाने वाली महिला सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया था, साथ ही कर्मचारियों को एंड्रायड फोन रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

Indore: बाइक पर सिगड़ी जलाकर हाथ सेंकना पड़ा महंगा
महाकाल में रील बनाना पड़ा भारी, मंदिर प्रशासन ने स्मार्ट टेलीफोन पर लगाई रोक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co