अनाज मंडी में मनमाने तरीके से हम्माली दर बढ़ाई
अनाज मंडी में मनमाने तरीके से हम्माली दर बढ़ाईSocial Media

Indore News : हम्मालों की लूट में सहयोगी बने हुए हैं मंडी समिति के कर्मचारी,जबरिया वसूली रोकने की मांग

अनाज मंडी में मनमाने तरीके से हम्माली दर बढ़ा दी गई और अब बगैर हम्माल के सहयोग किए ही हम्माली की राशि किसानों के बिल में से काटी जा रही है

इंदौर। शहर की चोइथराम मंडी सहित सभी मंडियों में हम्मालों द्वारा किसानों के माल की उतराई चढ़ाई नहीं करने के बावजूद उनसे हम्माली काटी जा रही है। किसान अपना माल लेकर आता है और खुद ही गाड़ी में से खाली भी करता है तब भी उनसे हम्माली वसूली जा रही है। मंडी समिति के कर्मचारी हम्मालों की इस लूट में सहयोगी बने हुए हैं।

किसानों के बिल में से काट रहे राशि

संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर की चोइथराम सब्जी मंडी, सहित आलू, प्याज मंडी और छावनी व लक्ष्मीनगर अनाज मंडी में पहले तो मनमाने तरीके से हम्माली दर बढ़ा दी गई और बाद में अब बगैर हम्माल के सहयोग किए ही हम्माली की राशि किसानों के बिल में से काटी जा रही है ,जो सरासर लूट की श्रेणी में आता है। हम्माली की इस लूट में मंडी समिति के कर्मचारी भी सहयोगी बने हुए हैं।

किसान की शिकायत मंडी कर्मचारी ने की अनसुनी

गत दिवस चोइथराम मंडी में सगडोद का एक किसान लक्ष्मी नारायण मकवाना अपनी लहसुन बेचने आया। उसकी लहसुन को हम्मालों ने उतारा भी नहीं, उसने खुद ही गाड़ी खाली की और जब उसका बिल बना तो मंडी समिति ने उसकी कुल राशि में से हम्माली की राशि काट ली। उसने जब कहा कि मेरी फसल को मैंने स्वयं ही उतारा है और हम्मालों ने कहीं कोई सहयोग नहीं किया है तो किस बात की हम्माली । लेकिन मंडी कर्मचारियों ने अनसुनी करते हुए उसकी राशि काट ली । इस पर किसान लक्ष्मीनारायण ने लिखित शिकायत भी की है।

लूट नहीं रोकी तो करेंगे आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा ने हम्माली के नाम पर किसानों से जबरिया वसूली पर रोक लगाने की मांग की है और मंडी समिति को चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें किसी भी दिन मंडी में विस्फोटक स्थिति का निर्माण कर सकती है। मंडी सचिव को भी ऐसी जबरिया वसूली के बारे में जानकारी दे दी गई है , यदि समय रहते इस तरह की लूट नहीं रोकी गई तो फिर किसानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मंडी समिति की होगी। पदाधिकारियों ने मंडी समिति से हम्माली की काटी गई राशि किसान को वापस दिए जाने की भी मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com