इंदौर: MP गृह मंत्री मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कही ये बात

इंदौर, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
MP गृह मंत्री मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
MP गृह मंत्री मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठकSocial Media

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां हाहाकार की स्थिति पैदा कर दी है वहीं संकट के माहौल में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में सांसद लालवानी समेत पदाधिकारी रहे मौजूद

इस संबंध में बताते चलें कि, शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी जी, कैबिनेट सहयोगी श्री तुलसीराम सिलावट जी, विधायक रमेश मेंदोला जी और महेंद्र हार्डिया जी भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश में कोरोना आपदा के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार 50 लाख रूपए की अनुग्रह राशि और अनुकंपा नियुक्ति देगी। इसके अलावा पुलिस के सेंट्रल वेलफेयर फंड से सरकारी सहायता के रूप में एक लाख रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कैदियों को 60 दिन की पैरोल देने का लिया निर्णय

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे बयान में कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर के संकट को देखते हुए सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंदियों को 60 दिन की पैरोल देने का निर्णय लिया है। इस फैसले के मद्देनजर करीब 4500 बंदी पैरोल पर रिहा किए जाएंगे। बताते चलें कि, कैदियों में संक्रमण का असर न हो इसलिए ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि, पिछले साल भी कोरोना की तीव्र लहर को देखते हुए कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com