10 दाल मिलों के ट्रेड लाइसेंस निरस्त
10 दाल मिलों के ट्रेड लाइसेंस निरस्तSocial Media

Indore : 10 दाल मिलों के ट्रेड लाइसेंस निरस्त, दाल मिल हटेंगे

इंदौर, मध्यप्रदेश : नगर निगम करेगा वायु गुणवत्ता खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई। क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा भी दाल मिलो के संबंध में लगातार की जा रही थी शिकायतें।

इंदौर, मध्यप्रदेश। नगर निगम शहर के 10 दाल मिलों के ट्रेड लाइसेंस निरस्त करेगा साथ ही उन्हें हटाने की कार्रवाई भी करने जा रहा है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इंदौर के पत्रानुसार 27 मई को जिला प्रशासन के साथ प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग एवं अध्यक्ष म.प्र. नियंत्रण बोर्ड द्वारा नवलखा क्षेत्र स्थित चितावद व साजन नगर की दाल मिल के विस्थान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई थी।

इसके परिपेक्ष्य में म.प्र. प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वायु (प्रदुषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा क के तहत दाल मिल बंद करने के भी दिनांक 14 जुलाई 2022 को निर्देश जारी किये किए गए हैं। जिन 10 दाल मिलो को बंद करने के संबंध में निर्देश जारी किये गए।

इन दस दाल मिलों पर होगी कार्रवाई :

निगम आयुक्त के मुताबिक जिन दस दाल मिलों पर कार्रवाई की जाना है उनमें मे. नवजीवन दाल मिल 13-14 बी उद्योग नगर नवलखा, मे. रामस्वरूप शिवनारायण गोयल 25 एटीएस नवलखा, मे. शिवनारायण कन्हैयालाल दाल मिल 3 नवलखा, मे. घनश्याम उद्योग 11/ए उद्योग नगर नवलखा मंडी गेट, मे. घनश्याम पल्सेस 14/ए उद्योग नगर नवलखा मंडी, मे. मनोज दाल मिल 15/ए एटीसी नवलखा,मे. जे. ओमप्रकाश एंड ब्रदर्स 15/ए उद्योग नगर नवलखा मंडी गेट, मे. पवन दाल मिल 30 नवलखा, मे. नटराज कॉपोरेशन 8 उद्योग नगर नवलखा, मे. महालक्ष्मी दाल मिल 83 नवलखा मेन रोड इंदौर शामिल है। विदित हो कि म.प्र. प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय द्वारा बैठक में लिये गये निर्णय से जिला प्रशासन को अवगत भी कराया गया था, कि यह दाल मिल जो कि आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है तथा इन दल मिलो के कारण क्षेत्र में वायु प्रदुषण की स्थिति निर्मित होती है तथा क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा बार-बार वायु प्रदुषण के कारण होने वाली परेशानियों की शिकायत भी की जाती रही है। इसी क्रम में मान. एनजीटी द्वारा आवासीय क्षेत्रो से उद्योगो को शिफिटंग करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया है।

जल्द हटेंगे मिल रहवासी क्षेत्रों से :

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बताया कि उक्त 10 दाल मिल जो कि रहवासी क्षेत्र में स्थित है तथा दाल मिल से होने वाले वायु प्रदुषण के कारण आस-पास के क्षेत्रीय रहवासियों के स्वास्थ्य पर भी विपरित प्रभाव पड़ता है तथा शहर का वायु गुणवत्ता भी प्रभावित होती है, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दाल मिल बंद करने के संबंध में निर्देश जारी किये जा चुके है, इस संबंध में निगम द्वारा नागरिको के स्वास्थ्य व शहर के वायु गुणवत्ता को बनाए रखने के लिये उपरोक्त उल्लेखित 10 दाल मिलों के ट्रेड लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही मिलो को हटाने की भी कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com