बायपास से देवास नाका को जोड़ने वाली कांक्रीट रोड का कार्य प्रारंभ
बायपास से देवास नाका को जोड़ने वाली कांक्रीट रोड का कार्य प्रारंभRavi Verma - RE

Indore : बायपास से देवास नाका को जोड़ने वाली कांक्रीट रोड का कार्य प्रारंभ

इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रदेश में स्थानीय निकायों की अधिसूचना के पहले अनेक विकास कार्यो का वर्चुअल भूमिपूजन किया जा चुका है। अब इनके विधिवत शुभारंभ स्थानीय स्तर पर किए जा रहे है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में स्थानीय निकायों की अधिसूचना के पहले अनेक विकास कार्यो का वर्चुअल भूमिपूजन किया जा चुका है। अब इनके विधिवत शुभारंभ स्थानीय स्तर पर किए जा रहे है। गुरूवार को इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 2 स्थानों पर आयोजन किए गए।

टीपीएस- 3 योजना के अंतर्गत बायपास से ट्रांसपोर्ट हब को जोड़ने वाली सीमेंट कांक्रीट सड़क का शुभारंभ किया गया। इस सड़क का वर्चुअल भूमि पूजन 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। सड़क का विधिवत शुभारंभ आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड़ सहित जनप्रतिनिधिगण और क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चावड़ा ने बताया कि टीपीएस-3 योजना के अंतर्गत 2 किलोमीटर के इस मार्ग के लागत 13.20 करोड़ होगी,यह एमआर- 12 मार्ग का हिस्सा होगा।

एक अन्य आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रस्तावित सर्वसुविधायुक्त काम्प्लेक्स जिसका भूमि पूजन भी वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री द्वारा 17 मई को किया गया था इसका विधिवत शुभारंभ भी सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक महेंद्र हार्डिया, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर जी, विधायक मालिनी गौड़, मप्र सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय सहित सभी जनप्रतिनिधिगण और क्षेत्र के गणमान्य नागरिको उपस्थित थे। श्री चावड़ा ने बताया कि इस भूखंड का क्षेत्रफल 1909 वर्ग मीटर है, इस भूखंड पर बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में 32 चार पहिया पार्किंग सहित 10 फ्लैट 1 बीएचके और 22 फ्लेट 2 बीएचके के साथ आठ दुकानें बनाने का प्रावधान है। भूखंड के पास में ही नाइन स्क्वायर आर्किटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड है, यह भवन लगभग 2 वर्ष में पूर्ण होगा।

खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण आज :

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाऐ जाने वाले खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण आज किया जाएगा। जल्दी ही इसका भी कार्य प्रारंभ किया जाना है। यह निमार्ण पूर्व निरिक्षण खड़े गणपति से प्राम्भ होगा। इस दौरान आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, संभाग आयुक्त एवं निगम प्रशासक डॉ पवन शर्मा ,नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय, नगर अध्यक्ष भाजपा गौरव रणदिवे ,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, भाजपा नेता गोलू शुक्ला एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com