आदिवासी युवती की मौत में होगी मजिस्ट्रियल जांच
आदिवासी युवती की मौत में होगी मजिस्ट्रियल जांच Social Media

आदिवासियों को किस संगठन ने भडक़ाया, होगी मजिस्ट्रियल जांच

Indore: आदिवासी समाज की नाराजगी के बाद राजनीतिक बवाल भी होना तय है। ऐसे में पुलिस आदिवासी समाज को भड़काने वालों पर कार्रवाई कर रहीं हैं।

मध्यप्रदेश। आदिवासी युवती की संदिग्ध हालत में मौत के बाद कल रात डोंगरगांव चौकी पर जमकर बवाल हुआ। आदिवासी समाज के लोगों ने यहां जमकर पथराव किया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक युवक की जान चली गई। पूरे मामले की अब मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है ताकि यह पता लगे कि आदिवासी समाज को किसने भडक़ाया था। फिलहाल इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अभी यहां शांति बनी हुई है।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए : आईजी

बड़ा बवाल होने के बाद गोलीकांड में एक युवक की जान जाने और एक अन्य युवक को गोली लगने की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अफसर डोंगर गांव चौकी पहुंच गए थे। कलेक्टर ने रात में ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी। रातभर क्षेत्र में पुलिस में उत्पात मचाने वालों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इधर ग्रामीण अंचल के आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हो गए हैं। जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि आदिवासी समाज की नाराजगी के बाद राजनीतिक बवाल भी होना तय है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी निमाड़ के दौरे पर है। प्रदेश सरकार आदिवासी समाज की नाराजगी लेने के मूड में भी नजर नहीं आ रही। पूरे घटनाक्रम में जल्द ही बड़े पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई भी होना हैं।

सुबह-सुबह कर दिया शव रवाना

रात को अधिकारियों ने जैसे-तैसे मौके पर स्थिति को सामान्य किया। इधर भेरू की मौत के बाद आज सुबह फिर से नया बवाल खड़ा ना हो जाए इसके लिए पुलिस सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था जारी है। अल सुबह ही भेरू के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उसका अंतिम संस्कार होगा।

ये हैं मामला :

आदिवासी समाज की एक लडक़ी की कल मौत हो गई। वह युवती मंडलेश्वर की रहने वाली थी। करंट लगने से मौत की बात सामने आई। इसके बाद बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग युवती का शव लेकर डोंगरगांव चौकी पहुंच गए। वह एक युवक पर हत्या व रेप का आरोप लगा रहे थे। तुरंत उसे हिरासत में भी ले लिया। लगभग 1 से डेढ़ घंटे तक जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर हवाई फायर किए। देर रात भेरू पिता मदन निवासी ग्राम गवली पलासिया को मृत हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया। इसके बाद संजय पिता बारसिंह को भी घायल हालत में लाया गया। दोनों को ही गोलियां लगी थी। सुनील का इलाज अस्पताल में जारी है।

धारा 144 का आदेश किया जारी :

उपद्रवी व्यक्तियों द्वारा एम्बुलेंस को रोक कर थाने का घेराव किया तथा पथराव कर लोक शांति भंग करने का प्रयास किया गया। इसे दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र महू किशनगंज, मानपुर, बडगोंदा तथा सिमरोल में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गई हैं। इस आदेश के उल्लंघन की दशा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं अन्य दण्डात्मक प्रावधानों के अन्तर्गत संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। यह आदेश दिनांक 15 मार्च 2023 को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर एवं न्यायालयीन मुद्रा से जारी किया गया है। उक्त आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com