कांग्रेस के टिकिट दावेदारों का Interview
कांग्रेस के टिकिट दावेदारों का InterviewRaj Express

नौकरी की तर्ज पर कांग्रेस के टिकिट दावेदारों का Interview,कमलनाथ टास्क सहित पांच सवाल

भोपाल। सभी टिकिट दावेदारों को संभागीय प्रभारी के समक्ष उपस्तिथ होकर देने होंगे सवालों के जबाब और बताना होगा कि, उन्हें टिकिट क्यों दिया जाये।

हाई लाइट्स

  • प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के टास्क पूरा करने पर ही मिलेंगे नम्बर।

  • संगठन के काम में रुचि नहीं लेने वालों को टिकिट की पात्रता नहीं।

  • टिकिट दावेदारों को बताना होगा जीत के प्रमुख कारण।

Interview of Congress Ticket Contenders: भोपाल, मध्यप्रदेश। सरकारी या गैर-सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होता है। इस इंटरव्यू में योग्यता, क्षमता और बुद्धि को मापा जाता है। इस आधार पर किसी भी उम्मीदवार का चयन सम्बंधित नौकरी के लिए होता है। इसी तर्ज पर अब कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के टिकिट दावेदारों का इंटरव्यू लेकर उनकी योग्यता मापने की प्रक्रिया शुरू की है। इसकी शुरुआत सबसे पहले प्रदेश में भोपाल संभाग से हुई है। भोपाल संभाग के प्रभारी सुभाष चोपड़ा ने सभी टिकिट दावेदारों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया है। हालांकि, कांग्रेस ने 104 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए है। वहीं विवादित सीटों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कांग्रेस के आला नेताओं ने विधानसभा चुनाव 2023 में टिकिट वितरण पर अलग से रणनीति बनाई है। इस रणनीति का फोकस सही टिकिट वितरण है। टिकिट वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए कांग्रेस ने सभी टिकिट दावेदारों का वकायदा इंटरव्यू प्रोफॉर्मा तैयार किया है। इस प्रोफॉर्मा में लगभग पांच सवाल के जबाब सम्बंधित टिकिट दावेदार को देना होगा। इसके अलावा संभागीय प्रभारी और उनकी टीम द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब देने होंगे। इन सवालों के जबाब के आधार पर ही टिकिट दावेदारों के नंबर तय होंगे। नंबर के मुताबिक ही टिकिट मिलने की संभावनाएं बढ़ेगी या घटेंगी।

टास्क कमलनाथ भी पूरा करना जरूरी

पिछले दिनों टिकिट के सभी दावेदारों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने टास्क दिया था। जिसके तहत नारी सम्मान से सम्बंधित फॉर्म महिलाओं से भरवाना, कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं को शहर, नगर और गांव में वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना, इन घोषणाओं में महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह, 500 सौ रुपए रसोई गैस सिलेंडर शामिल है। यह टास्क पूरा करने वाले दावेदारों को ही टिकिट पैनल में जगह दी जायेगी।

भोपाल संभाग के दावेदारों के हो रहे इंटरव्यू

सूत्रों के अनुसार इन दिनों भोपाल संभाग के टिकिट दावेदारों के इंटरव्यू किये जा रहे है। भोपाल संभाग प्रभारी सुभाष चोपड़ा ने अभी कुछ जिलों के टिकिट दावेदारों को बुलाकर उनके कामों की फाइल और सवालों के जबाब मांगे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com