Jabalpur News: अश्वारोही दल के अस्तबल में पहुंचे DGP, रिफ्रेशर कोर्स को फिर शुरू करने के दिए निर्देश
DGP Surprise Visit: डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (DGP Sudhir Kumar Saxena) ने अश्वारोही दल के अस्तबल में सरप्राइज विजिट की है और अश्वों के रख-रखाव आदि का जायजा लिया हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना शहडोल जा रहे थे।
इस दौरान रास्ते में जाते समय डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना रात्रि में छठी बटालियन जबलपुर में पहुंचे तथा आज सुबह अचानक अश्वरोधी दल के अस्तबल में पहुंचे।
उन्होंने अश्वों के रख-रखाव, उनके प्रशिक्षण, उनके कार्य और ड्यूटी के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही घुड़सवारी दस्ते के प्रशिक्षण की जानकारी भी ली एवं कोविड के पश्चात बंद हो चुके रिफ्रेशर कोर्स को पुन: प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
विशेष पुलिस महानिदेशक ने मृति चिन्ह किए भेंट
भोपाल। पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं से माह जून में सेवानिवृत्त आठ कर्मचारियों को विशेष पुलिस महानिदेशक सीआईडी जीपी सिंह ने शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी। विशेष पुलिस महानिदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को प्लांट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके विभिन्न स्वत्व (क्लेम) भुगतान के आदेश भी प्रदान किए गये।
नवीन पुलिस मुख्यालय भवन, कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, डी.श्रीनिवास राव, पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन दीपिका सूरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे पुलिस मुख्यालय से सेवानिवृत्त कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पीएल मुडिया, कार्यवाहक निरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग परसराम साकरे, कार्यवाहक अधीक्षक अजाक शाखा उषा गुप्ता, ऑडिटर ऑडिट शाखा राजेन्द्र कुमार दुबे, उप निरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग मानसिंह श्याम, उप निरीक्षक (अ) डी एण्ड अपील शाखा गंगा प्रसाद मिश्रा, कार्यवाहक सउनि विशेष शाखा शिवशंकर राम तथा प्रधान आरक्षक (चालक) विशेष शाखा छगनलाल यादव को पुलिस मुख्यालय परिवार ने शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी। सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ.अंशुमान अग्रवाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मेहनत और लगन की सराहना की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।